27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने शाह ब्रदर्स मामले में लगाये गये आरोप का दिया जवाब, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सनसनी फैलाने के लिए लगाते हैं आरोप

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार द्वारा शाह ब्रदर्स मामले में लगाये गये आरोप का जवाब दिया है़ कहा कि डॉ कुमार के पास पूरी जानकारी का अभाव है़ वे सनसनी फैलाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाते है़ं अगर कोई विषय नहीं है तो भी काेर्ट के मामलों […]

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार द्वारा शाह ब्रदर्स मामले में लगाये गये आरोप का जवाब दिया है़ कहा कि डॉ कुमार के पास पूरी जानकारी का अभाव है़ वे सनसनी फैलाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाते है़ं
अगर कोई विषय नहीं है तो भी काेर्ट के मामलों में वक्तव्य देने से पहले सचेत रहे़ं शाह ब्रदर्स के समान माइनिंग लीज के ढेर मामले संपूर्ण देश में थे़ गोवा फाउंडेशन के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रथम नवीकरण के बाद के मामलों में मिनरल कंसेशन रूल्स के प्रावधानों के तहत स्वत: विस्तारीकरण का प्रभाव नहीं माना जायेगा़ इसलिए न सिर्फ शाह ब्रदर्स बल्कि अन्य मामलों में भी गोवा फाउंडेशन के निर्णय के अनुसार पेनाल्टी की राशि की मांग की गयी़ शाह ब्रदर्स के मामले में उक्त राशि लगभग 1150 करोड़ की थी़
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उपरोक्त राशि को शाह ब्रदर्स व अन्य माइनिंग लीजधारियों के द्वारा माइनिंग न्यायाधिकरण नयी दिल्ली में चुनौती दी गयी़ उपरोक्त मामलों में लंबित रहने की स्थिति में ही केंद्रीय कानून एमएमआरडी में संशोधन लाया गया़ इसकी कुछ शर्तों के साथ 50 वर्ष के लिए स्वत: विस्तारित माना जायेगा और खनन पट्टे धारियों को पट्टे की शर्तों का पालन करना पड़ेगा़ श्री शाहदेव ने कहा कि डॉ कुमार पहले भी हल्की बातें करते रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें