Advertisement
उग्रवादियों को आर्थिक मदद पहुंचानेवाला लाइजनर सुभान मियां टंडवा से गिरफ्तार
रांची/टंडवा : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के मामले में एनआइए ने सीसीएलकर्मी सुभान मियां को रविवार को चतरा जिले के टंडवा से गिरफ्तार किया. सोमवार को रांची स्थित एनआइए कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा केंद्रीय कारा (होटवार) भेज दिया गया. वह कामता गांव का […]
रांची/टंडवा : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के मामले में एनआइए ने सीसीएलकर्मी सुभान मियां को रविवार को चतरा जिले के टंडवा से गिरफ्तार किया. सोमवार को रांची स्थित एनआइए कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा केंद्रीय कारा (होटवार) भेज दिया गया.
वह कामता गांव का रहनेवाला है. चतरा में मगध, आम्रपाली सहित अन्य कोल परियोजनाओं में उग्रवादी संगठनों, ग्रामीण, पुलिस और सीसीएल के बीच मुख्य लाइजनर की भूमिका सुभान मियां निभाता था. पूर्व में भी एनआइए के अधिकारी उसे रांची और दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर चुके हैं. उसने कई अहम जानकारी जांच एजेंसी को दी थी. हालांकि तब एनआइए ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था.
कई ट्रांसपोर्टरों से हो चुकी है पूछताछ : उग्रवादी संगठनों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के मामले में सुभान मियां से पहले एनआइए ने लेवी वसूली का मास्टरमाइंड बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू को अगस्त में रांची से गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में कई ट्रांसपोर्टरों के नाम का खुलासा किया था.
इसके बाद ही कोल ट्रांसपोर्टरों के झारखंड और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की थी. इसमें कई ऐसे दस्तावेज मिले थे, जिसमें सुभान मियां के संबंध में अहम जानकारी थी. इस सिलसिले में एनआइ ने कोल ट्रांसपोर्टर सोनू अग्रवाल, विपिन मिश्रा, सुदेश केडिया, विष्णु अग्रवाल के अलावा चतरा के करीब दो दर्जन से अधिक कोयला से जुड़े ठेकेदारों को रांची बुलाकर पूछताछ कर चुकी है.
डकैती में जेल जा चुका है सुभान मियां
सिमरिया थाना क्षेत्र के केवटा गांव निवासी मथुरा सिंह के घर हुई डकैती में भी सुभान मियां को आरोपी बताया गया था. तलाशी के दौरान उसके घर से डकैती की रकम भी पुलिस ने बरामद की थी. उसे जेल भी भेजा गया था. सुभान मियां का टीपीसी उग्रवादी बिंदु गंझू और प्रेम विकास सिंह उर्फ मंटू सिंह से करीबी संबंध था. 2015 में तत्कालीन एडीजी अभियान ने टंडवा में टीपीसी उग्रवादियों के यहां छापामारी करवायी थी, तब भी सुभान मियां का नाम सामने आया था. इसके अलावा भी कई मामलों में सुभान आरोपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement