34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : थाना से 50 मीटर दूर हुई घटना, भाई का आरोप, शमशेर, शमशाद ने सोनू को मारी गोली

रांची : रोजाना की तरह रविवार को भी डेली मार्केट इलाके में सब कुछ सामान्य था. दुकानों में भीड़ थी. लोग दीपावली की खरीदारी में व्यस्त थे. तभी दोपहर में डेली मार्केट थाना के पास गोलियाें की तड़तड़ाहट ने सब कुछ बदल कर रख दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते अफरा-तफरी मच चुकी थी. […]

रांची : रोजाना की तरह रविवार को भी डेली मार्केट इलाके में सब कुछ सामान्य था. दुकानों में भीड़ थी. लोग दीपावली की खरीदारी में व्यस्त थे. तभी दोपहर में डेली मार्केट थाना के पास गोलियाें की तड़तड़ाहट ने सब कुछ बदल कर रख दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते अफरा-तफरी मच चुकी थी. कुछ देर बाद पता चला कि थाना 50 मीटर की दूरी पर गैंगवार हुआ है, जिसमें कुख्यात सोनू इमरोज की हत्या कर दी गयी है़
बताया जाता है कि सोनू इमराेज का रविवार दोपहर में मो शमशाद व मो शमशेर से विवाद हुआ था़ उसी विवाद के बाद सोनू ने निजाम नगर स्थित छोटा तालाब के पास गोली चलायी थी.
गोली चलाने के बाद वह मेन रोड की ओर भागा था. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि शमशाद, शमशेर व अन्य ने मिल कर उसकी हत्या की है. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह बात अभी साफ नहीं हो पायी थी कि हत्या में किसका हाथ है़, जबकि सोनू इमरोज के भाई सोनू अफरोज ने शमशेर व शमशाद पर हत्या की आशंका जतायी है़
हत्या, दंगा फैलाने सहित कई मामले में शामिल रहा है सोनू : जानकारी के मुताबिक खादगढ़ा बस स्टैंड के ठेकेदार नेजार खान, हिंदपीढ़ी निवासी अलबर्ट, एखलाक की हत्या सहित कई मामले में सोनू इमरोज शामिल रहा है़
नेजार खान हत्याकांड मामले में उसके खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज है़ इसके अलावा हिंदपीढ़ी के लेक रोड निवासी एक नामी अपराधी की हत्या के फिराक में भी था. इतना ही नहीं वर्ष 2015 में उसने दंगा फैलाने का प्रयास किया था. उस मामले में पुंदाग से उसके दो साथी पकड़े गये थे़ वह धनबाद के चिरकुंडा में अपने साथी राजू देहाती के साथ पकड़ा गया था. वहां वे लोग एक लूट के अंजाम देने वाले थे.
पलामू के नगर थाना क्षेत्र के सदर थाना क्षेत्र में रंगदारी मामले में भी उस पर केस दर्ज है. इन सब से अलग रांची के लगभग हर थाना में उस पर हत्या,लूट, डकैती व रंगदारी के कई मामले दर्ज है़ं हाल ही में उसने ओवरब्रिज के समीप स्थित फार्क एंड कार्क रेस्टोरेंट के संचालक ऋषि सिंह से रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर हत्या करने के लिए साथियों के साथ रेस्टोरेंट गया था, लेकिन संचालक के नहीं मिलने पर वह लौट गया था.
भाई ने की अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग : सोनू इमरोज के भाई सोनू अफरोज ने कहा कि उसका भाई अपराधी जरूर था. लेकिन वह चार बच्चों का पिता व पति भी था़ उसने कहा कि मैं हमेशा प्रशासन की मदद करता रहा हूं और रांची पुलिस से मांग करता हूं कि मेरे भाई की हत्या मेें शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये और उन्हें सजा दी जाये.
इलाही नगर में पुलिस ने की थी छापेमारी : फार्क एंड कार्क रेस्टोरेंट के संचालक से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने के इरादे से वहां पहुंचने की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस सोनू इमरोज को गिरफ्तार करने में जुटी थी़ उसकी तलाश में पुलिस ने रविवार को दिन के 11: 30 बजे हिंदपीढ़ी के इलाही नगर में छापेमारी की थी़ उस वक्त वह पुलिस के हाथ नहीं आया. इसके कुछ घंटे के बाद ही इसकी हत्या हो गयी़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. दोनों आेर से तीन-तीन लोग थे. उनके बीच मारपीट भी हुई थी. उसी बीच एक व्यक्ति ने गोली चला दी़ हालांकि कई राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है़ इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे़ पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ़ सीसीटीवी फुटेज देख कर अपराधियों की पहचान की जा रही है़
– अजीत कुमार विमल, कोतवाली डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें