Advertisement
रांची : चोर पहले घरों की करते हैं रेकी, फिर लगाते हैं सेंध
रांची : राजधानी में इन दिनों चोरी करनेवाले चोरों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है. अब चोर चोरी करने के लिए दिन और रात में घूमते हैं. सुनसान इलाके के बंद पड़े वैसे घरों को टारगेट किया जाता है, जिनके मालिक या तो घर में नहीं होते हैं या किसी दूसरे स्थान पर चले जाते […]
रांची : राजधानी में इन दिनों चोरी करनेवाले चोरों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है. अब चोर चोरी करने के लिए दिन और रात में घूमते हैं. सुनसान इलाके के बंद पड़े वैसे घरों को टारगेट किया जाता है, जिनके मालिक या तो घर में नहीं होते हैं या किसी दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. एक और नया ट्रेंड यह भी देखने में अा रहा है कि अब चोर सिर्फ जेवरात, रुपये और कीमती सामान की ही चोरी कर रहे हैं. पहले चोर घर के अधिकतर सामान गायब कर देते थे. हाल के दिनों में चोरी की जो कुछ घटनाएं घटी है, उससे इसकी पुष्टि होती है.
08 अक्तूबर 2018 : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड नेपाली कॉलोनी स्थित रिटायर्ड डीएसपी फ्रांसिस टोप्पो के घर से चोरों ने ताला तोड़ कर नकद 15 हजार सहित सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. जब देर रात परिवार के सदस्य घर पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई.
08 अक्तूबर 2018 : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ही रिवर न्यू कॉलोनी निवासी शिवनाथ सिंह के घर का ताला तोड़ कर लगभग 20 हजार रुपये का सामान चुरा लिये गये. शिवनाथ सिंह पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे. घटना के दौरान कमरे में कोई नहीं था.
05 अक्तूबर 2018 : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी स्थित देवराज अपार्टमेंट के फ्लैट में रहनेवाले आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर प्रदीप कुमार रवि के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद 40 हजार रुपये और पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के दौरान वह अपने पुत्र को पत्नी के साथ लेकर सरला-बिरला स्कूल वैक्सीन दिलाने गये थे.
28 सितंबर 2018 : चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी रोड नंबर दो निवासी राम दयाल 24 सितंबर को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटना गये थे.
27 सितंबर को उन्हें चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलने पर उसी दिन वह रात के एक बजे पटना से रांची स्थित घर पहुंचे. तब उन्हें पता चला कि उनके कमरे का ताला तोड़ कर नकद सहित 4.63 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement