Advertisement
रांची : एक तरफ गठबंधन की हो रही बात, दूसरी तरफ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
रांची : लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, आजसू, झाविमो समेत अन्य दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ विपक्षी दलों की ओर से महागठबंधन बनाने की कवायद चल रही है. हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए में गठबंधन की स्थिति अभी […]
रांची : लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, आजसू, झाविमो समेत अन्य दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ विपक्षी दलों की ओर से महागठबंधन बनाने की कवायद चल रही है. हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए में गठबंधन की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू ने अपनी अलग से तैयारी शुरू कर दी है. लोजपा व रालोसपा की ओर से भी चुनावी तैयारी की जा रही है. भाजपा लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी बूथों पर कमेटी का गठन कर रही है. इसको लेकर प्रभारी भी बना लिये गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाने की तैयारी चल रही है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं. भाजपा विकास व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है. इधर, झामुमो झारखंड संघर्ष यात्रा चला रहा है. कोल्हान के बाद अब दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में संघर्ष यात्रा शुरू की गयी है. झामुमो के नेता सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के बीच जा रहे हैं. पार्टी की ओर से संताल परगना, पलामू व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भी संघर्ष यात्रा चलायी जायेगी.
आजसू की ओर से स्वराज स्वाभिमान यात्रा चलायी जा रही है. आजसू ने दूसरे चरण की यात्रा कोल्हान प्रमंडल में शुरू की है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से बूथों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. इसकी कमान कमेटी, मोर्चा व विभागों को सौंपी गयी है. पार्टी के कद्दावर नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी प्रकार झाविमो, राजद, जदयू की ओर से भी अलग-अलग विधानसभा में संगठन को सशक्त बनाने को लेकर कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement