रांची : रांची नगर निगम ने 25 सिटी बसों का परिचालन कर रहे ऑपरेटर किशोर मंत्री से और पांच दिन बसें चलवाने का आग्रह किया है. श्री मंत्री को आश्वासन दिया गया है कि नगर निगम उनकी मांगों को लेकर गंभीर है. इसलिए वे अचानक बसों को चलाने काम न बंद करें. उनकी मांगों को लेकर जल्द ही उचित कदम उठाया जायेगा.
गौरतलब है कि श्री मंत्री ने नगर आयुक्त को पत्र लिख आग्रह किया था कि पिछले छह माह में डीजल के कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए वर्तमान भाड़ा में दो रुपये की बढ़ोतरी किया जाये. अगर रांची नगर निगम उनके आग्रह को नजरअंदाज करता है, तो वे एक नवंबर से सभी 25 सिटी बसों को रांची नगर निगम कार्यालय के समीप लाकर खड़ा कर देंगे.
