Advertisement
रांची : हर हाल में लक्ष्य पूरा करें, लापरवाही करनेवाले बीडीओ की सूचना दें : मुंडा
रांची : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को ग्रामीण विकास की कई योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की भी समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि पाकुड़, पलामू व कोडरमा में लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो रहा है. मंत्री ने संबंधित उप विकास आयुक्तों […]
रांची : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को ग्रामीण विकास की कई योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की भी समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि पाकुड़, पलामू व कोडरमा में लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो रहा है.
मंत्री ने संबंधित उप विकास आयुक्तों से कहा कि वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक करके लक्ष्य पूरा करायें. वहीं, लाभुकों के साथ भी बैठक करने उनकी समस्या समझने को कहा गया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतनेवाले बीडीअो की सूचना तत्काल मुख्यालय को दी जाये, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. यह पाया गया कि झारखंड में 528729 लक्ष्य के विरुद्ध 273747 पूरा हुआ है, जो लक्ष्य के विरुद्ध 52% है.
खुद सखी मंडलों के साथ बैठक करें अफसर
मंत्री ने अफसरों से कहा कि वे खुद सखी मंडलों के साथ बैठकर उनके क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उनकी परेशानियां दूर करने में सहयोग करें. मंत्री ने कहा कि मनरेगा के मजदूरों के भुगतान के लिए बजट का अभाव नहीं है. ऐसे में उन्हें समय पर मजदूरी दी जाये.
उप विकास आयुक्तों को कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाअों लाभ लाभुकों को समय से मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये. बैठक में प्रधान सचिव अविनाश कुमार, नरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, विशेष सचिव परितोष उपाध्याय, संयुक्त सचिव यतींद्र प्रसाद सहित राज्य के सभी उप विकास आयुक्त व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement