Advertisement
रातू में जनता दरबार, हंगामा, कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर हुआ विवाद
पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक लगाये गये थे 22 स्टॉल रातू : प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसके उद्घाटन को लेकर हंगामा हुआ. पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक हुई. कार्यक्रम में मौजूद विधायक नवीन जायसवाल, बीडीओ व सीओ के खिलाफ नारे भी लगे, वहीं सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं ने विधायक, प्रधानमंत्री जिंदाबाद […]
पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक लगाये गये थे 22 स्टॉल
रातू : प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसके उद्घाटन को लेकर हंगामा हुआ. पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक हुई.
कार्यक्रम में मौजूद विधायक नवीन जायसवाल, बीडीओ व सीओ के खिलाफ नारे भी लगे, वहीं सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं ने विधायक, प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाये. सीओ अमर प्रसाद पर बिना कारण के ऑनलाइन दाखिल-खारिज रद्द करने, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने में स्कूली बच्चों को परेशान करने, जमीन की खाता, प्लॉट व रकबा की गड़बड़ी के सुधार में रैयतों को घुमाने, विधवा व वृद्धा पेंशन के लंबित भुगतान में आनाकानी तथा बीडीओ अविनाश पुर्णेंदू पर दरबार की खानापूर्ति करने का आरोप लगाया गया. वहीं, प्रमुख सुरेश मुंडा ने बीडीओ पर उनके आने से पहले ही कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक से कराये जाने पर नाराजगी जतायी.
उन्होंने काम नहीं करने का आरोप लगा कर आवेदनों को फाड़ डाला. इसके बाद झामुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. सभागार में करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा. थानेदार अामोद नारायण सिंह ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
इस दौरान विधायक महिला व किसानों से उनकी फरियाद सुनते रहे. 22 स्टॉल लगाये गये थे. जनता दरबार में आय, आवासीय, जाति, दाखिल-खारिज, राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा पेंशन सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement