10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर यूनिटी : सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों की नो इंट्री

रांची : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 6:30 बजे इस दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. एकता दौड़ सैनिक मार्केट से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक पर दौड़ समाप्त होगा. एकता दौड़ के […]

रांची : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 6:30 बजे इस दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. एकता दौड़ सैनिक मार्केट से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक पर दौड़ समाप्त होगा. एकता दौड़ के इस कार्यक्रम में राजधानी के कई संगठन सहित कई लोग हिस्सा लेंगे.
इधर, इस आयोजन को लेकर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है. रन फॉर यूनिटी सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए सुबह छह बजे से ही रेडियम चौक और सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनाें का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि आयोजन के दौरान सुजाता चौक की ओर मेन रोड व रेडियम चौक से मेन रोड आने वाहनों को डायवर्ट कर दिया जायेगा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मार्च पास्ट होगा.
इस दौरान प्लाजा चौक, मिशन चौक, चड़री, काली मंदिर की ओर से और अन्य ब्रांच रोड से मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. रेडियम चौक व सुजाता चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती विशेष रूप से की गयी है. मंगलवार को मार्च पास्ट का रिहर्सल मोरहाबादी मैदान में किया गया. इस दौरान आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा उपस्थित हुए. उन्होंने रिहर्सल को देख कर संतोष जाहिर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें