10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज से शुरू होगा इप्सोवा दिवाली मेला

रांची : आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन(इप्सोवा) द्वारा दिवाली मेला का आयोजन 31 अक्तूबर से चार नवंबर तक जैप वन ग्राउंड, डोरंडा में किया जायेगा. 31 अक्तूबर की शाम 5: 30 बजे मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मेले का मुख्य आकर्षण इंडियन आइडल विजेता राजा हसन, कल्बेलियाा डांस व फैशन शो होगा़ एक नवंबर को […]

रांची : आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन(इप्सोवा) द्वारा दिवाली मेला का आयोजन 31 अक्तूबर से चार नवंबर तक जैप वन ग्राउंड, डोरंडा में किया जायेगा. 31 अक्तूबर की शाम 5: 30 बजे मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.
मेले का मुख्य आकर्षण इंडियन आइडल विजेता राजा हसन, कल्बेलियाा डांस व फैशन शो होगा़ एक नवंबर को मृणालिनी अखौरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा़ इस मेले में देश भर के 150 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें नेपाल व झारखंड के व्यंजन के स्टॉल भी होंगे़ यह जानकारी मंगलवार को जैप-वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने प्रेस वार्ता में दी़
उन्होंने बताया कि इस बार इस मेले में पुलिस व दिव्यांग बच्चाें का प्रवेश नि:शुल्क होगा़ मेला शुभारंभ के बाद ओल्ड ऐज होम व अनाथ बच्चों को घुमाया जायेगा़ देश भर के हस्त शिल्प व विभिन्न प्रांतों के कपड़े के स्टाॅल लगाये जायेंगे़ दो नवंबर को दिन के 10: 30 बजे स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता व शाम छह बजे बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा़ तीन नवंबर को इंडियन आइडल विजेता, कल्बेलिया डांस व फैशन शो तथा सुबह 11 बजे बेबी शो का आयोजन किया जायेगा़ खेल के क्षेत्र में राज्य में पुलिस विभाग का नाम रोशन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा़ झारखंड पुलिस का भी स्टॉल होगा, जिसमें पुलिस अाधुनिकीकरण की जानकारी दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें