Advertisement
रांची : शहर में आने-जाने वाले शख्स पर रहेगी नजर
रांची : दीपावली व छठ को देखते हुए प्रशासन रांची जिले में पूरी तरह से चौकसी बरत रही है. किसी तरह की घटना न हो, इसको लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर फेस रिकॉगनाइजिंग कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिये 25 लोकेशन चिह्नित किये गये हैं़ वहीं, शहर में यातायात उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रहेगी. […]
रांची : दीपावली व छठ को देखते हुए प्रशासन रांची जिले में पूरी तरह से चौकसी बरत रही है. किसी तरह की घटना न हो, इसको लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर फेस रिकॉगनाइजिंग कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिये 25 लोकेशन चिह्नित किये गये हैं़ वहीं, शहर में यातायात उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रहेगी. इसके लिये 17 जगहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा लगाये जा चुके हैं. प्रयास रहेगा कि 17 नवंबर के पहले चालू कर दिये जायेंगे.
एसएसपी अनीश गुप्ता मंगलवार को विकास भवन में मीडिया संवाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रांची में पेट्रोल पंप लूट कांड का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा. वहीं, 99 एसपीडी ट्रायल में से 72 मामलों में सजा दिलायी गयी है. शहर में लालपुर व मेन रोड में फूट पेट्रोलिंग भी करायी जा रही है. जबकि, अवैध शराब बिक्री करने वाले सोना राम साहू व मोना राम साहू को जिलाबदर करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसडीओ गरिमा सिंह, एडीएम विधि-व्यवस्था अखिलेश सिन्हा, एडीएम नक्सल पूनम कुमारी झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह, गीता चौबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
आयुष्मान भारत के तहत 134 मरीजों का हुआ इलाज: डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची में लगभग 134 मरीजों का इलाज हो चुका है. वहीं, 62 लोगों का भुगतान संबंधित अस्पतालों को दिया जा चुका है. अब तक अस्पतालों को 9 लाख 24 हजार 202 रुपये का भुगतान किया गया है.
छह दिसंबर को अनगड़ा में लगने वाले विकास मेले में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जायेगा. पिछले दिनों मुड़मा मेला में भी मुख्यमंत्री ने गोल्डेन कार्ड का वितरण किया था. एक सवाल के जवाब में कहा कि धरना पर बैठी रसोइयाें को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था. क्योंकि रात को बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो जाता है, ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की घटना हो सकती है. जान जोखिम में डालने की इजाजत प्रशासन किसी को नहीं देगा.
चार तालाबों में रखे जायेंगे बोट : एडीएम विधि-व्यवस्था अखिलेश सिन्हा ने बताया कि छठ को देखते हुए रांची जिले में तालाबाें में खास सावधानी बरती जा रही है. यहां छोटे-बड़े 52 तालाब हैं. इनमें से चार जो बड़े तालाब हैं, वहां केवल गोताखोरो की व्यवस्था होती थी. लेकिन, इस बार कांके डैम, धुर्वा डैम, चड़री तालाब व बड़ा तालाब में बोट की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement