22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : मनरेगा में गड़बड़ी के कई मामले सामने आये

रांची : पलामू जिले में मनरेगा की कई योजनाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने गड़बड़ी की सूचना पर योजनाओं की जांच करायी, तो पाया कि बड़ी अनियमितताएं हुई हैं. इसके बाद ही वहां के मुखिया सहित संबंधित सभी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया गया है. साथ ही […]

रांची : पलामू जिले में मनरेगा की कई योजनाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने गड़बड़ी की सूचना पर योजनाओं की जांच करायी, तो पाया कि बड़ी अनियमितताएं हुई हैं. इसके बाद ही वहां के मुखिया सहित संबंधित सभी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
साथ ही योजना की राशि की वसूली भी ब्याज सहित करने को कहा गया है. इस तरह के मामले केवल पलामू में ही नहीं हैं, बल्कि हजारीबाग व गढ़वा जिले में भी गड़बड़ियां हुई हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पलामू में सर्वाधिक गड़बड़ियां हुई हैं. छोटी-छोटी राशि की भी योजनाअों का पैसा हड़प लिया गया है.
क्या-क्या गड़बड़ी हुई है : पलामू के पाटन प्रखंड के हिसरा बरवाडीह में सिकंदर पांडेय के नाम से स्वीकृत मुर्गी पालन शेड बनी ही नहीं और राशि निकाल ली गयी है.
उसे कागज में पूर्ण दिखाया गया है. जांच में मामला सामने आने के बाद मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, कंप्यूटर अॉपरेटर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उनसे ब्याज सहित राशि वसूली का निर्देश दिया गया है.
वहीं, पर आशीष पांडेय के नाम से भूमि समतलीकरण की योजना स्वीकृति हुई थी, लेकिन इसकी राशि भी हड़प ली गयी है. पंचायत सेवक, मुखिया, उप मुखिया सहित अन्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही योजना की राशि 12.5 फीसदी ब्याज के साथ वसूलने का आदेश दिया गया है. वहीं, राजदेव यादव के खेत में डोभा निर्माण में गड़बड़ी की गयी है. योजना की तस्वीर भी नहीं लगायी गयी है. मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ, लेकिन भुगतान दिखाया गया है.
डोभा सही से बना ही नहीं है. इस मामले में वहां के विधायक की अनुशंसा परजांच की गयी थी. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व अन्य पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. वहीं इनसे मनरेगा एक्ट के उल्लंघन में जुर्माना भी वसूलने का आदेश दिया गया है. यहीं महेश प्रसाद के खेत में भी डोभा निर्माण में गड़बड़ी हुई है. पाटन में भी कई गड़बड़ियां सामने आयी है. सारे मामले में कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें