Advertisement
बुढ़मू : जर्जर सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग
बुढ़मू : जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिप सदस्य सुमन मुंडरी, प्रमुख सुमन पाहन, उपप्रमुख जगजीवन महतो, राजद प्रदेश सचिव हरदेव साहू व ग्राम प्रधान रामलखन पाहन ने रविवार को बुढ़मू-चामा मुख्य पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि अफसोस की बात है कि स्थानीय विधायक के पैतृक गांवमुरुपीरी की अोर जानेवाली उक्त […]
बुढ़मू : जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिप सदस्य सुमन मुंडरी, प्रमुख सुमन पाहन, उपप्रमुख जगजीवन महतो, राजद प्रदेश सचिव हरदेव साहू व ग्राम प्रधान रामलखन पाहन ने रविवार को बुढ़मू-चामा मुख्य पथ का निरीक्षण किया.
इस दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि अफसोस की बात है कि स्थानीय विधायक के पैतृक गांवमुरुपीरी की अोर जानेवाली उक्त सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है.
सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए प्रशासन द्वारा उक्त सड़क में बैरिकेडिंग लगाया गया है ताकि भारी वाहनों का प्रवेश न हो. वहीं सड़क पर बने बड़े गड्ढों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक के गांव जानेवाली सड़क का यह हाल है, तो दूसरे गांवों की क्या स्थिति होगी. उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र कराने के लिए बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement