Advertisement
रांची : व्यवसायी होड़ा हत्याकांड में फैजल और छोटू रिमांड पर
रांची : रोस्पा टावर के समीप पांच अक्तूबर की रात हुई चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी फैजल और छोटू सब्बी को रिमांड पर लिया है. दोनों शनिवार तक रिमांड पर रहेंगे़ पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों से कोतवाली थाना में पूछताछ शुरू कर दी है. छोटू ने मामले में […]
रांची : रोस्पा टावर के समीप पांच अक्तूबर की रात हुई चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी फैजल और छोटू सब्बी को रिमांड पर लिया है. दोनों शनिवार तक रिमांड पर रहेंगे़ पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों से कोतवाली थाना में पूछताछ शुरू कर दी है. छोटू ने मामले में पूर्व में न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. वहीं फैजल को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर 21 अक्तूबर को आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेज दिया था.
फैजल ने पूछताछ में बताया है कि घटना में शामिल उसके साथ अन्य अपराधियों की योजना सिर्फ व्यवसायी से रुपये लूटपाट करने की थी. लेकिन विरोध करने पर पकड़े जाने के डर से व्यवसायी को गोली मार दी गयी़ व्यवसायी की डिक्की से मिले पांच लाख रुपये में से उसे भी बंटवारे में 50 हजार रुपये मिले थे, जिसे उसने अपनी मां को रखने को लिए दिया था. पंडरा में दाल व्यवसायी के कर्मचारी से लूट गये आठ लाख में से उसे 82 हजार मिले थे. जिसे उसने मौज-मस्ती में खर्च कर डाले. पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है, ताकि लूटे गये रुपये की बरामदगी और अन्य की संलिप्तता की बात सामने आने पर कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement