रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार को रांची-टाटा रोड में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने वाहनों के टैक्स परमिट, प्रदूषण, फिटनेस, स्पीड गवर्नर व ओवरलोडिंग की जांच की. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने कुल 18 वाहन जब्त किये. दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया.
जब्त वाहनों में से 10 वाहनों को खेलगांव थाना के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सात हाइवा को जब्त कर दशम फॉल थाना व एक हाइवा को जब्त नामकुम थाना भेज दिया गया. जांच के दौरान 40,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जांच अभियान जारी रहेगा.