17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पेट्रोल पंप सीरियल लूटकांड. शाम 4.30 बजे मोबाइल का लोकेशन था प्रोजेक्ट बिल्डिंग

रांची/हटिया : धुर्वा के जगरानी पेट्रोल पंप, तुपुदाना-खूंटी रोड स्थित माधव पेट्रोल पंप व झरी सकलदीप प्रसाद एंड संस फ्यूल पेट्रोल पंप से बुधवार को अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये थे. इस सीरियल लूटकांड को दो अपराधियों ने अंजाम दिया़ अपराधियों ने कर्मचारियों का मोबाइल भी लूट लिया था़ मामले में पुलिस को […]

रांची/हटिया : धुर्वा के जगरानी पेट्रोल पंप, तुपुदाना-खूंटी रोड स्थित माधव पेट्रोल पंप व झरी सकलदीप प्रसाद एंड संस फ्यूल पेट्रोल पंप से बुधवार को अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये थे. इस सीरियल लूटकांड को दो अपराधियों ने अंजाम दिया़ अपराधियों ने कर्मचारियों का मोबाइल भी लूट लिया था़
मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. यदि टेक्निकल सेल के इनपुट पर पुलिस काम करती, तो शायद अन्य दोनों पेट्रोल पंप में लूट की घटना को रोका जा सकता था.अपराधी भी पकड़ में आ सकते थे.
ज्ञात हो कि बुधवार को सबसे पहले 2:33 बजे जगरानी पेट्रोल पंप में अपराधियाें ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहां के कर्मचारियों से लूटे गये मोबाइल का लोकेशन टेक्निकल सेल से लिया गया था़
टेक्निकल सेल ने मोबाइल का लोकेशन शाम 4.30 बजे प्रोजेक्ट बिल्डिंग बताया था, लेकिन हटिया डीएसपी, धुर्वा थाना प्रभारी व तुपुदाना ओपी प्रभारी खूंटी रोड व रिंग रोड के अगल-बगल के जंगल में अपराधियों की तलाश करते रहे. बाकी के दो पेट्रोल पंप में लूट की घटना छह और छह बज कर 10 मिनट में हुई. इस मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि दो टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ एक टीम में धुर्वा, जगन्नाथपुर थाना व तुपुदाना ओपी प्रभारी व दूसरी टीम में नामकुम व डोरंडा थाना प्रभारी को रखा गया है़ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे पुलिस : चेंबर : राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर झारखंड चेंबर ने चिंता जतायी है. चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू और सह सचिव राम बांगड़ ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से राजधानी में नियमित रूप से आपराधिक घटनाएं हाे रही हैं.
इससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है. आपराधिक तत्वों के कारण राज्य के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इस दिशा में पुलिस-प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि लोग भयमुक्त माहौल में काम कर सकें.
डीलरों ने एसएसपी से सुरक्षा व हथियार के लाइसेंस की मांग की
एसएसपी अनीश गुप्ता व सिटी एसपी के साथ गुरुवार को साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(एससीपीडीए) की बैठक हुई.
इस दौरान डीलरों ने एसएसपी से सुरक्षा देने व हथियार का लाइसेंस देने की मांग की. अध्य्क्ष राजहंस मिश्रा ने कहा कि थानाप्रभारीलूट की इस घटना के बाद डीलर काफी सहमे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस गश्ती भी सही से नहीं हो रही है. एसएसपी ने बताया कि अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे़ पुलिस की टीम लगी हुई है़
गश्ती में ढिलाई पर एसएसपी ने सिटी एसपी से कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दें कि उनके एरिया में पड़ने वाले पंप में नियमित रूप से गश्त लगायी जाये. एसएसपी ने कहा कि बैंक में पैसा जमा करने जाने के दौरान पेट्रोल पंप कर्मियों को सुरक्षा दी जायेगी़ बैठक में नीरज भट्टाचार्य, विनोद रंजन, नरेंद्र कुमार, झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार, कमलेश सिंह, अनिल सिंह, केशव सिंह, प्रशांत चौधरी, निपुण मृणाल, राजू, साकेत हरित, सौरभ मोदी, अजीत, पुनीत चड्ढा आदि मौजूद थे़
शीघ्र दिलाया जायेगा हथियार का लाइसेंस
एसएसपी ने कहा डीलरों को हथियार का लाइसेंस दिलाने के लिए मैं खुद उपायुक्त से बात करूंगा. जिनके हथियार का लाइसेंस लंबित है, वे अपना नाम एसोसिएशन के माध्यम से मुझे दे़ं जो इच्छुक हैं, वे नया आवेदन देकर मुझे सूचित करें. उनके आवेदन का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा शीघ्र किया जायेगा. एक ह्वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जायेगा. जिसमें रांची जिला के डीलरों को जोड़ा जायेगा़ इस ग्रुप में पुलिस अधिकारी भी रहेंगे़ इच्छुक डीलर अपना ह्वाट्सएप नंबर संगठन के माध्यम से मेरे कार्यालय में उपलब्ध करा दे़ं
संदिग्धों की पहचान की गयी है. उसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. रांची के अलावा अन्य जिलों में भी टीम बनायी गयी है़ सभी टीम अपने स्तर से काम कर रही है़ पुलिस प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द अपराधी पकड़े जाये़ं
एवी होमकर, डीआइजी, रांची जोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें