Advertisement
रांची : पेटोल पंप में लूटपाट के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस
लूटपाट के शिकार झरी सकलदीप प्रसाद एंड संस फ्यूल पेट्रोल पंप के संचालक ने कहा रांची : झरी सकलदीप प्रसाद एंड संस फ्यूल पेट्रोल पंप के संचालक शशांक चौधरी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर शाम छह बजे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के वहां से जाने के बाद […]
लूटपाट के शिकार झरी सकलदीप प्रसाद एंड संस फ्यूल पेट्रोल पंप के संचालक ने कहा
रांची : झरी सकलदीप प्रसाद एंड संस फ्यूल पेट्रोल पंप के संचालक शशांक चौधरी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर शाम छह बजे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के वहां से जाने के बाद तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद पेट्रोल पंप पर पहुंची. सबसे पहले एसएसपी अनीश गुप्ता पहुंचे, उसके बाद अन्य अधिकारियों ने आकर घटना की जानकारी ली़
तीन पेट्रोल पंप लूट कर पुलिस को दी चुनौती
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर जमा हुए लोगों ने पत्रकारों से कहा कि धुर्वा के सीठियो में पहली घटना 2:33 बजे हुई. उसके बाद दो अपराधियों ने मिलकर तीन पेट्रोल पंप को लूटकर पुलिस को चुनौती दे दी, जबकि दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कई दावे किये थे. पुलिस के सारे दावे को चुनौती देते हुए अपराधियों ने साढ़े तीन घंटे में तीन पेट्रोल पंप लूट लिया़ इधर, पेट्रोल पंप डीलरों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस दिया जाये.
पुलिस सक्रिय होती, तो नहीं होती लूटपाट : एसोसिएशन
झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट है. पंप में आकर तथा बैंक में पैसा जमा कराने के दौरान लूटपाट की जा रही है. पूजा के पहले से ही पुलिस की सक्रियता घट गयी है. पहले टाइगर मोबाइल तथा थाना के पेट्रोलिंग पार्टी पंप में आकर रजिस्टर में साइन करते थे, लेकिन हाल के दिनों में ऐसा नहीं किया जा रहा है.
इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं. धुर्वा के सीठियो पेट्रोल पंप लूट के बाद पुलिस सक्रिय होती और चेकिंग की जाती, तो शायद दो अन्य पेट्रोल पंप लूटने से बच जाते. क्योंकि धुर्वा के सीठियो के पेट्रोल पंप लूटने के बाद वही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement