Advertisement
रांची : नगर निगम ने अब तक नहीं करायी तालाबों की सफाई
दुर्गोत्सव खत्म, कुछ दिनों बाद ही शुरू होनेवाला है छठ महापर्व पूजन सामग्री और प्रतिमाओं के अवशेष से पटे शहर के तालाब रांची : तीन दिन पहले ही दुर्गोत्सव का समापन हो चुका है. शहर के विभिन्न तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन का विधान पूरा हो चुका है. कुछ दिनों बाद छठ महापर्व शुरू होने […]
दुर्गोत्सव खत्म, कुछ दिनों बाद ही शुरू होनेवाला है छठ महापर्व
पूजन सामग्री और प्रतिमाओं के अवशेष से पटे शहर के तालाब
रांची : तीन दिन पहले ही दुर्गोत्सव का समापन हो चुका है. शहर के विभिन्न तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन का विधान पूरा हो चुका है. कुछ दिनों बाद छठ महापर्व शुरू होने वाला है. लेकिन, अब तक नगर निगम द्वारा तालाबों के घाटों की समुचित सफाई नहीं करायी गयी है. घाटों पर जगह-जगह पूजन सामग्री बिखरी पड़ी हैं. वहीं, तालाबों में मां दुर्गा की प्रतिमा के अवशेष फैले हुए हैं.
रांची नगर निगम ने शहर के 17 तालाबों में विसर्जन कुंड बनायें हैं. इसके तहत तालाब के ही एक हिस्से को बांस-बल्ली और जाल लगाकर घेर दिया गया है.
उद्देश्य यह है कि लोग पूजन सामग्री इन्हीं विसर्जन कुंड में फेंके, ताकि पूरा तालाब गंदा न हो. लेकिन, लोगों ने निगम के इस अपील का भी पालन नहीं किया. तालाब में पहुंच कर जिसे जहां मन किया, पूजन सामग्री को फेंक दी. इस कारण तालाब में कचरे का अंबार लगा हुआ है.
इन तालाबों की हालत अच्छी : बनस तालाब चुटिया, डोरंडा मछली तालाब, बटन तालाब डोरंडा की सफाई की स्थिति काफी अच्छी है. यहां विसर्जित प्रतिमाओं और पूजन सामग्री को नगर निगम ने साफ कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement