Advertisement
रांची : पीजीटी शिक्षक नियुक्ति के लिए शुरू हुई प्रमाण पत्रों की जांच
अंग्रेजी व भूगोल विषयों के अभ्यर्थी पहुंचे पहले दिन जांच के लिए छह अलग अलग टीम बनायी गयी थी नामकुम/रांची : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सोमवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच शुरू हुई. पहले दिन अंग्रेजी व भूगोल विषय के अभ्यर्थियों के […]
अंग्रेजी व भूगोल विषयों के अभ्यर्थी पहुंचे पहले दिन
जांच के लिए छह अलग अलग टीम बनायी गयी थी
नामकुम/रांची : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सोमवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच शुरू हुई. पहले दिन अंग्रेजी व भूगोल विषय के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जांचे गये. प्रत्येक विषय के 146 उम्मीदवारों को बुलाया गया था.
लगभग 99 फीसदी अभ्यर्थी जांच के लिए उपस्थित हुए. जैक में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए छह अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. एक टीम द्वारा 46-47 अभ्यर्थियों की जांच की गयी. इनमें एक डीइओ व एक आरडीडी शामिल किये गये हैं. जांच में मुख्य तौर पर फार्म भरने के दौरान जमा प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी का मूल प्रमाण पत्रों से मिलान किया गया. प्रशिक्षण देनेवाले संस्थानों की मान्यता की भी जांच की गयी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सोमवार को विलंब से जांच शुरू होने के कारण रात लगभग नाै बजे तक प्रमाण पत्रों की जांच होती रही. इस दाैरान दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडीइ अशोक शर्मा, रांची के डीइअो रजनीकांत वर्मा, जैक के सचिव महीप कुमार सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि काउंसेलिंग व प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य 28 अक्तूबर तक चलेगा. इसके बाद विभाग शिक्षक पद पर नियुक्ति व पदस्थापित करने की कार्रवाई शुरू करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement