14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गोत्सव : रातू किला में कल से दर्शन देंगी मां अंबे

सोमवार को बेलवरण के साथ शुरू होगी पूजा, संधि पूजन बुधवार को रातू : ऐतिहासिक रातू किला में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. सोमवार को बेलवरण के साथ पूजा आरंभ होगी. मंगलवार को नव पत्रिका पूजन के उपरांत किला का मुख्य द्वार सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. इसके […]

सोमवार को बेलवरण के साथ शुरू होगी पूजा, संधि पूजन बुधवार को
रातू : ऐतिहासिक रातू किला में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. सोमवार को बेलवरण के साथ पूजा आरंभ होगी. मंगलवार को नव पत्रिका पूजन के उपरांत किला का मुख्य द्वार सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा.
इसके बाद लोग प्रतिमा के दर्शन कर किला की भव्यता का अवलोकन कर सकेंगे. संधि पूजन बुधवार दोपहर 12.27 बजे तथा गुरुवार को विशेष पूजा कर शाक्त बलि प्रदान की जायेगी. शुक्रवार शाम पांच बजे प्रतिमा का विसर्जन कर किला का मुख्य द्वार आम जनों के लिए बंद कर दिया जायेगा. यहां राज पुरोहित कामदेव नाथ मिश्र द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा करायी जाती है. पूजा बांग्ला मतानुसार होती चली आ रही है. यहां पूजा देखने रांची सहित आसपास के राज्यों के लोग भी पहुंचते हैं.
किला की भव्यता ही उसकी पहचान : रातू किला के मुख्य द्वार पर रखी तोप पुराने जमाने की याद दिलाती है. अंदर आते ही विशाल किला व दुर्गा मां के मंदिर के दर्शन होते हैं. यहां सौ वर्ष पुरानी धूप घड़ी, वृहद गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन समेत विभिन्न प्रजाति के पक्षी लोगों को आकर्षित करते हैं.
यहां नागवंशियों के प्रथम महाराजा फणि मुकुट राय के समय से दुर्गा पूजा हो रही है. मूर्ति पूजा करीब डेढ़ सौ साल हो रही है. इससे पूर्व कलश स्थापित कर पूजा की जाती थी. उस परंपरा को महाराजा चिंतामणि शरण नाथ शाहदेव व युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव ने कायम रखा. उनके निधन के उपरांत महाराजा की पुत्रवधू व पुत्री परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं. दुर्गा पूजा पर किला के सामने विशाल मेला भी लगता है.
कांके चौक के पंडाल का उद्घाटन आज
कांके. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति कांके चौक के पंडाल का उद्घाटन 15 अक्तूबर की शाम साढ़े छह बजे किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर, डॉ अमोल रंजन सिंह, डॉ केएस सेंगर, समिति के मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, मुख्य संयोजक महेश कुमार मनीष, संस्थापक मदन कुमार माथुर, अध्यक्ष गणेश महतो, संयोजक अरुण कुमार दास उपस्थित रहेंगे.
नगड़ी में भगवती जागरण आज
पिस्कानगड़ी. नगड़ी दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्तशती के पंचम अध्याय का पाठ हुआ. जबकि श्री रामचरित मानस महायज्ञ में मानस के पंचम परायण का पाठ संपन्न हुआ. पाठ अनंत कुमार पाठक कर रहे हैं. रात्रि में साध्वी मानस किंकरी कृष्णा देवी का प्रवचन चल रहा है. सोमवार को भगवती जागरण होगा. कार्यक्रम जसबीर सिंह जस्सी एंड ग्रुप प्रस्तुत करेंगे.
शिवाजी चौक के पंडाल का पट आज खुलेगा
मेसरा. महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक में निर्मित पंडाल का उद्घाटन सोमवार की शाम छह बजे सांसद रामटहल चौधरी करेंगे. यहां रविवार को दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष डॉ रुद्र नारायण महतो ने किया. मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार महतो, उमेश कामदार, शंकर, गोपाल, शशि साहू, मुन्ना साहू, उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, विनय रंजन जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें