Advertisement
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, वोट मांगने आयेंगे, तो 24 घंटे रहेगी बिजली
जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जल्द ही राज्य में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब वोट मांगने आयेंगे, तो 24 घंटे बिजली रहेगी. उक्त बातें उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के भागाबांधी में आयोजित जनचौपाल में कही. इस मौके पर उन्होंने डुमरिया और […]
जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जल्द ही राज्य में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब वोट मांगने आयेंगे, तो 24 घंटे बिजली रहेगी.
उक्त बातें उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के भागाबांधी में आयोजित जनचौपाल में कही. इस मौके पर उन्होंने डुमरिया और पोटका प्रखंड में 176 करोड़ की लागत से बननेवाली पांच सड़क व एक पुल का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 68 लाख परिवारों में से 30 लाख परिवार अंधेरे में जी रहे हैं. साढ़े तीन साल में 23 लाख घरों तक बिजली पहुंच चुकी है. जल्द ही बाकी बचे घरों में बिजली पहुंचेगी. राज्य में कृषि, उद्योग के लिए अलग फीडर बनेंगे. राज्य में 118 ग्रिड थे, इसलिए बिजली की समस्या थी.
वर्तमान में 80 नये ग्रिड और 257 सब स्टेशन बन रहे हैं. इसके अलावा राज्य के 287 गांवों में सोलर से लाइट पहुंचायी जा रही है.
सड़कें विकास का मार्ग खोलती है
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सड़कें दिलों को जोड़ती हैं और विकास के मार्ग खोलती हैं. सड़क-पुल निर्माण कर देश, राज्य और समाज को जोड़ने की जरूरत है कुछ लोग वोट बैंक के लिए राज्य, समाज को तोड़ने का काम करते हैं.
सीएम ने सवालों का दिया जवाब : जन चौपाल में डुमरिया, गुड़ाबांधा, पोटका प्रखंड के लोगों ने समस्याएं रखी. सीएम ने सभी का जबाव दिया. कई ग्रामीणों के सवालों का जबाव डीसी अमित कुमार ने दिया. जन चौपाल में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
पहले भ्रष्टाचार, अब विकास पर हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 दिसंबर 2014 से सरकार राज्य के विभिन्न जगहों पर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनती आ रही है और उसका निदान भी कर रही है. मकसद है जनहित में काम करना.
इससे पहले 14 साल में भ्रष्टाचार के लिए झारखंड की चर्चा होती थी. अब विकास के लिए चर्चा हो रही है.साढ़े तीन साल में सरकार बेदाग रही. 14 साल तक हर नेता राजनीतिक अस्थिरता के कारण अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे. बहुमत मिलने पर अब विकास हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement