Advertisement
पंडालों में गाना-भजन क्या बजेगा, यह प्रशासन तय करेगा
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में जिला प्रशासन द्वारा चयनित भजन और गाने ही बजेंगे. जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे भजन और गाने पेन ड्राइव, चिप या सीडी उपलब्ध करायें, जिनसे विवाद की आशंका है. उन भजनों व गानों की जांच की जायेगी कि […]
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में जिला प्रशासन द्वारा चयनित भजन और गाने ही बजेंगे. जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे भजन और गाने पेन ड्राइव, चिप या सीडी उपलब्ध करायें, जिनसे विवाद की आशंका है. उन भजनों व गानों की जांच की जायेगी कि उनमें विवादित बोल तो नहीं हैं. उपायुक्त राय महिमापत रे ने शुक्रवार को यह जानकारी अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को दी. उनके साथ एसएसपी अनीश गुप्ता भी मौजूद थे.
एसएसपी ने कहा कि अगर सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक वीडियो मैसेज जारी होती है, तो पुलिस को इसकी सूचना दें. तत्काल कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला बल के अलावा 200 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर, जैप और रैप की टुकड़ियां भी तैनात रहेंगी. 170 स्थानों पर लगे कैमरे के अलावा भी सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं.
वहीं, उपायुक्त ने बताया कि सीओ-मजिस्ट्रेट की टीम बनाकर सभी पंडालों की जांच करायी जा रही है. यह देखा जा रहा है कि पंडालों में आग से बचने के अग्निशमन यंत्र सहित अन्य दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं. मौके पर एसडीओ गरिमा सिंह ने कहा कि त्योहार में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा. अवैध शराब बेचने वालों की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज
रांची. दुर्गापूजा को लेकर केंद्रीय शांति समिति और विभिन्न पूजा समितियों की बैठक 13 अक्तूबर को समाहरणालय सभागार में बुलायी गयी है. बैठक दिन के 11 बजे से होगी. बैठक में जिला प्रशासन के अलावा नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement