Advertisement
वेटनरी कॉलेज रैगिंग मामले में जांच शुरू
रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज के छात्रावास संख्या एक में रहने वाले दिव्यांग छात्र प्रशांत कुमार के साथ हुई रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. कॉलेज के डीन डॉ बीके राय को राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल ने ई-मेल भेज कर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है. […]
रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज के छात्रावास संख्या एक में रहने वाले दिव्यांग छात्र प्रशांत कुमार के साथ हुई रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. कॉलेज के डीन डॉ बीके राय को राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल ने ई-मेल भेज कर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है. इसके बाद विवि के भी एंटी रैगिंग सेल ने डीन के साथ जांच शुरू कर दी है.
सेल में शामिल डॉ केके सिंह, डॉ आलोक पांडेय सहित पांच सदस्यों ने छात्रावास के सुरक्षा गार्ड, सीनियर व जूनियर छात्रों से पूछताछ की. डॉ रॉय ने कहा कि जांच चल रही है. दोषी छात्रों को बख्शा नहीं जायेगा. दूसरी तरफ छात्र प्रशांत की स्थिति अब पहले से बेहतर है.
झारखंड छात्र संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष डीन से मिले : झारखंड छात्र संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो फुरकान व सदस्य वेटनरी डीन डॉ बीके राय से मिले और कॉलेज में रैगिंग की घटना पर रोक लगाने की बात कही.
साथ ही कहा कि पुन: रैगिंग की घटना कॉलेज में होती है, तो छात्र संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. डीन से मिलनेवालों में जियाउद्दीन अंसारी, रंजीत उरांव, शम्मी अहमद, मो खुर्शीद, मो सलमान, अब्दुल इमरान व झामुमो के मो असलम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement