कुच्चू-बोड़ेया पथ पर दुर्घटना, रेलिंग से टकरायी बाइक
दोनों साईंंनाथ यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र
ओरमांझी : कुच्चू-बोड़ेया पथ पर कुच्चू बाजारटांड़ के समीप मोड़ पर बुधवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में गुरुवार की दोपहर नीलेश नवल टोप्पो ने दम तोड़ दिया. जबकि अंकित कुमार का इलाज चल रहा है.
दोनों कुच्चू स्थित साईं नाथ यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र हैं. जानकारी के अनुसार नीलेश व अंकित बाइक (जेएच08एफ-1480) से किसी काम से ओरमांझी की अोर जा रहे थे. कुच्चू के समीप बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित रेलिंग से जा टकरायी. नीलेश नवल टोप्पो (18 पिता, महेंद्र टोप्पो) ग्राम ओखरगढ़ा, पिठोरिया का रहनेवाला था. जबकि अंकित कुमार गांधी नगर, रांची का निवासी है.