रांची: अंजुमन इस्लामिया हॉल में मंगलवार को झारखंड मास मुसलिम कांफ्रेस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलमउपस्थित थे.
कांफ्रेस की अध्यक्षता अब्दुल अजीज मुर्शीदाबादी ने की. मौके पर मुर्शीदाबादी ने कहा कि राज्य के साथ देश में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि 21 वर्ष पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश का आज तक अनुपालन नहीं हो पाया है. सिर्फ बंगाल में ही इमाम और मुअज्जिनों को सरकारी वेतन का लाभ मिल रहा है. इसको लेकर 11 से 13 अगस्त को मास मुसलिम रैली का आयोजन नयी दिल्ली में किया गया है. रैली में राज्य से भी काफी संख्या में लोग दिल्ली जायेंगे.
मौके पर रहमान अंसारी, तारिक अजीज, कामरान अहमद, शदाब शमीम, शकील अहमद, परवेज आलम, फहद इमाम, महबूब आलम, मौलाना अबूजर अंसारी आदि उपस्थित थे.