11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सूबे के हर घर को दिसंबर तक बिजली कनेक्शन : मुख्यमंत्री रघुवर दास

बोकारो : दिसंबर 2018 तक प्रदेश के हर घर को बिजली कनेक्शन मिल जायेगा. 15 नवंबर तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी. जून-जुलाई 2019 तक लोगों को 24 घंटा बिजली मिलने लगेगी. ये बातें बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाेकारो के पेटरवार में कही. उन्होंने पेटरवार प्लस टू हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में […]

बोकारो : दिसंबर 2018 तक प्रदेश के हर घर को बिजली कनेक्शन मिल जायेगा. 15 नवंबर तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी. जून-जुलाई 2019 तक लोगों को 24 घंटा बिजली मिलने लगेगी. ये बातें बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाेकारो के पेटरवार में कही.
उन्होंने पेटरवार प्लस टू हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 571.16 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. श्री दास ने कहा कि राज्य को 118 पावर ग्रिड की जरूरत है. लेकिन, पिछली सरकार ने बिजली पर कभी ध्यान नहीं दिया. वर्तमान सरकार 80 पावर ग्रिड बनाने की दिशा में काम कर रही है. कृषि, उद्योग व नागरिक के लिए अलग फीडर की व्यवस्था हो रही है. पावर ग्रिड बनाने में 15 हजार करोड़ व वितरण प्रणाली में 20 हजार करोड़ रुपये के बजट पर काम हो रहा है.
विकास का विरोध करनेवालों की जगह होटवार जेल : श्री दास ने कहा कि 15 नवंबर तक राज्य पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो जायेगा. इसमें जल सहिया की अहम भूमिका है. जल सहिया को साड़ी दी जायेगी. वहीं, रानी मिस्त्री की प्रधानमंत्री आवास योजना में सहभागिता बढ़ायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका का वेतन डेढ़ गुणा कर दिया गया है. वहीं आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के 85 प्रतिशत लोगों को सुविधा दी जायेगी. 2019 तक शत प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ मिलने लगेगा. प्रदेश के कुछ नेताओं को विकास अच्छा नहीं लग रहा है.
विकास का विरोध करनेवाले ऐसे लोगों को सरकार होटवार जेल भेजेगी. इस मौके पर श्री दास ने बोकारो को ओडीएफ जिला घोषित किया. साथ ही लोगों से समय पर बिजली बिल जमा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, मंत्री अमर कुमार बाउरी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, गोमिया विधायक बबीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
महिला मंडल को मिली सहयोग राशि
कार्यक्रम के दौरान आदर्श महिला मंडल व बजरंग महिला मंडल को सहयोग राशि दी गयी. साथ ही दशरथ महतो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया. राधिका देवी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया.
खेमलाल निषाद को अनुकंपा पर शिक्षा विभाग में व श्याम कुमार पटेल को स्वास्थ्य विभाग के लिए नियुक्ति पत्र मिला. मुखिया अजय कुमार सिंह व रणविजय सिंह समेत हरविंद कुमार महतो व विकास कुमार सिन्हा को बिजली कनेक्शन की दिशा में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें