Advertisement
सिकिदिरी : ले रहा था सेल्फी सिकिदिरी नहर में डूबने से छात्र मरा
सिकिदिरी : सिकिदिरी नहर में मंगलवार को सेल्फी लेने के क्रम में डूबने से आशीर्वाद रंजन (22 वर्ष) नामक छात्र की मौत हो गयी. वह संत जेवियर कॉलेज रांची में बीएससी का छात्र था. आशीर्वाद (पिता राजीव रंजन पाठक) 2 एफ, दीनानाथ इनक्लेव, शांतिनगर, भुइयां टोली नामकुम का रहनेवाला था. आशीर्वाद के पिता राजीव रंजन […]
सिकिदिरी : सिकिदिरी नहर में मंगलवार को सेल्फी लेने के क्रम में डूबने से आशीर्वाद रंजन (22 वर्ष) नामक छात्र की मौत हो गयी. वह संत जेवियर कॉलेज रांची में बीएससी का छात्र था. आशीर्वाद (पिता राजीव रंजन पाठक) 2 एफ, दीनानाथ इनक्लेव, शांतिनगर, भुइयां टोली नामकुम का रहनेवाला था.
आशीर्वाद के पिता राजीव रंजन पाठक लालपुर में मेस चलाते हैं. वह अपनी सहपाठी छात्रा के साथ स्कूटी (जेएच01 सीएफ-1050) से घूमने आया था. छात्रा के अनुसार इंटेक गेट के समीप दोनों नहर के किनारे पहुंच कर सेल्फी ले रहे थे. उसी क्रम में पैर फिसलने से आशीर्वाद नहर में गिर पड़ा.
उसके शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने आशीर्वाद को नहर से बाहर निकाला. बताया जाता है कि तब तक आशीर्वाद की सांसें चल रही थी. इसके बाद लोग उसे स्कूटी से ही इलाज के लिए गेतलसूद ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. सिकिदिरी व अनगड़ा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement