रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल विशेष कर लूट और छिनतई की घटना पर रोकथाम के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और छिनतई से संबंधित हॉट स्पॉट को चिह्नित कर इससे संबंधित सूची तैयार की है. उन्होंने टाइगर मोबाइल पर तैनात सिपाही को हटा कर उनके स्थान पर जमादारों को तैनात किया है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने पांच दिन पहले जारी किया था. राजधानी को 20 जोन में बांट कर 100 बाइक दस्ता को दो पाली में सुबह 10 से दिन के दो बजे और शाम पांच से रात 11 बजे तक बाइक दस्ता को गश्त के लिए लगाया गया है. फिर भी अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अपराधी चिह्नित किये गये हॉट स्पॉट व उसके आसपास ही घटना को अंजाम दे रहे है़ं
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार, अशोक नगर, निगम पार्क, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बसंत बिहार, हरमू चौक और डीएवी कपिलदेव. चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक, अनंतपुर, सरकारी बस स्टैंड, मुंडा चौक, क्लब रोड, रेलवे कॉलोनी, स्टेशन, बहू बाजार, अपर चुटिया और गोसाईं टोली़ डाेरंडा थाना क्षेत्र के कडरू, परस टोली, किलबर्न कॉलोनी, कुम्हार टोली, मेकन, डिबडीह पुल, एयरपोर्ट रोड, पत्थर रोड, गौरी शंकर नगर व जज कॉलोनी़ गोंदा थाना क्षेत्र के सिद्धो-कान्हू पार्क, चांदनी चौक, रांची कॉलेज मोड़ और मुख्यमंत्री आवास का पूर्वी गेट़ कोतवाली थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क, सेवा सदन, किशोरगंज चौक, पुरानी रांची, चडरी तालाब, अलबर्ट एक्का चौक, लालजी हीरजी रोड और विष्णु गली़ लोअर बाजार थाना क्षेत्र के ईस्ट जेल रोड, कांटाटोली, कुरैशी मोहल्ला, रमजान कॉलोनी, इस्लाम नगर, नया टोली, थड़पखना और बाबू लेन को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है.
