28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील जगहों पर सतर्कता बरतें उपायुक्त-एसपी करें मुआयना : त्रिपाठी

दुर्गा पूजा के मद्देनजर मुख्य सचिव ने की बैठक, सुरक्षा की समीक्षा की सभी जिलों के उपायुक्त व एसपी को दिया निर्देश रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने सोमवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अफसरों के साथ ही सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी के साथ […]

दुर्गा पूजा के मद्देनजर मुख्य सचिव ने की बैठक, सुरक्षा की समीक्षा की
सभी जिलों के उपायुक्त व एसपी को दिया निर्देश
रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने सोमवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अफसरों के साथ ही सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये.
मुख्य सचिव ने सभी डीसी-एसपी से कहा है कि वे संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतें. खुद डीसी व एसपी जगहों का मुआयना करें तथा एहतियाती कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि यह संदेश दें कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पूजा से लेकर विसर्जन तक प्रदूषण नियंत्रण पर ध्यान देने को कहा है.
विसर्जन तक हाई अलर्ट
समीक्षा बैठक के दौरान गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने प्रशासन को सप्तमी से विसर्जन तक हाई अलर्ट पर रहते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि कहीं भी अपराधिक घटनाएं न हो. लगातार पेट्रोलिंग करने, संवेदनशील स्थल, हॉट स्पॉट, फ्लैश प्वाइंट चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा. किसी भी हाल में तय विसर्जन मार्ग में बदलाव नहीं हो.
उत्तेजक और आपत्तिजनक गाने नहीं बजाये जायें
एडीजी लॉ एंड आर्डर आरके मल्लिक ने पूजा और विसर्जन के दौरान उत्तेजक व आपत्तिजनक गीत-संगीत पर कड़ाई से रोक लगाने को कहा. सभी एसपी को निर्देश दिया कि वे खुद घूमें और लोगों के बीच सकारात्मक संदेश दें. उन्होंने पूजा के दौरान घर में ताला लगा पंडाल घूमने निकले लोगों के यहां चोरी की वारदात रोकने के लिए मोहल्लों में भी पेट्रोलिंग पर बल दिया. वहीं, पंडालों तक फायर बिग्रेड की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने को कहा. उत्पाद सचिव राहुल शर्मा ने पूजा के दौरान अवैध शराब बनाने और बेचनेवालों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा. बैठक में एडीजी विशेष शाखा अनुरोग गुप्ता, आइजी अभियान आशीष बत्रा सहित अन्य मौजूद थे.
दुर्गापूजा को लेकर अभी से तैयार हैं रिम्स और सदर अस्पताल
रांची. दुर्गोत्सव को लेकर राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स व सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. रिम्स प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी इंचार्ज को आवश्यक दवाएं का स्टॉक भरने व डॉक्टरों को ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव कहा कि रिम्स हमेशा तैयार रहता है.
पूजा को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी को दुर्गोत्सव के समय विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने कहा कि अस्पताल के उपाधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उन्हें सूचित करने को कहा गया है. डॉ प्रसाद ने कहा कि एक दो दिन में पूजा के दौरान जगह चिह्नित कर वहां के लिए टीम तैयार कर दी जायेगी. टीम के साथ एंबुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ व आवश्यक दवाएं मौजूद रहेंगी.
स्वच्छ पूजा पंडाल को पुरस्कृत करेगा रांची नगर निगम
रांची. दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रांची नगर निगम स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता आयोजित करेगा. इसके तहत जो भी पूजा समिति रांची नगर निगम द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरेगी, उसे पुरस्कृत किया जायेगा. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों की व्यवस्था देखने के लिए नगर निगम ने सिटी मैनेजर अंबुज कुमार के नेतृत्व में एक मेटी बनायी है. इसमें सिटी मैनेजर बिजेंद्र कुमार व मो अयाज, जोनल सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, अनिल गुप्ता व खुलेश्वर प्रमाणिक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें