Advertisement
रांची में 23 साल से खोजी जा रही ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन
रांची : एकीकृत बिहार के समय से ही रांची में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए जमीन की खोज की जा रही है. पर अब तक सफलता नहीं मिली है. रांची के तत्कालीन डीसी राजीव कुमार ने सात जुलाई 1995 को पत्रकारों को जानकारी दी थी कि नामकुम या इटकी रोड स्थित सिमलिया में ट्रांसपोर्ट नगर […]
रांची : एकीकृत बिहार के समय से ही रांची में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए जमीन की खोज की जा रही है. पर अब तक सफलता नहीं मिली है. रांची के तत्कालीन डीसी राजीव कुमार ने सात जुलाई 1995 को पत्रकारों को जानकारी दी थी कि नामकुम या इटकी रोड स्थित सिमलिया में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण 70 एकड़ जमीन में कराया जायेगा. पर वहां आज तक ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण नहीं हुआ. नवंबर 2000 में झारखंड बनने के बाद भी कई बार इस पर विचार हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
2016 से लगातार इस पर हो रही कवायद
पांच मई 2016 को रांची नगर निगम की बैठक में सुकुरहुटू में इंटर स्टेट बस स्टैंड व नामकुम हाइवे के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात कही गयी, लेकिन इस पर भी कुछ नहीं हुआ. नवंबर 2017 में आलाधिकारी पंडरा बाजार समिति पहुंचे. वहां पर मालवाहक वाहनों के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की गयी, लेकिन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध के बाद मामला खटाई में पड़ गया.
अब फिर से ट्रांसपोर्ट नगर व इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने की कवायद शुरू हुई है. इस कड़ी में 28 सितंबर 2018 को परिवहन सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मातहत अधिकारियों के साथ जमीन की खोज शुरू की. उन्होंने अफसरों को कांके के दुबलिया में ट्रांसपोर्ट नगर और खादगढ़ा में इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने के लिए विचार करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement