Advertisement
डीआरएम ने किया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण, यात्रियों से भी मिले
रांची : डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को हटिया से आनंद विहार के बीच चलनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने साधारण कोच, स्लीपर कोच, एसी कोच और पेंट्रीकार की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को साइड लोअर बर्थ की फीटिंग दुरुस्त करने, शौचालय के पास […]
रांची : डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को हटिया से आनंद विहार के बीच चलनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने साधारण कोच, स्लीपर कोच, एसी कोच और पेंट्रीकार की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को साइड लोअर बर्थ की फीटिंग दुरुस्त करने, शौचालय के पास डस्टबिन रखने और इलेक्ट्रिकल फिटिंग को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने पाया कि पेंट्रीकार में एसी का स्विच खराब था. साथ ही एक-दो जगह पंखे खराब थे. उन्होंने तत्काल इन्हें ठीक कराने को कहा.
इसके अलावा उन्होंने पेंट्रीकार के कर्मचारियों को मेन्यू लेकर चलने, नाश्ता व खाना के लिए निर्धारित दर से अधिक पैसे नहीं लेने और सफाईकर्मियों से साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा. डीआरएम ने ट्रेन में तैनात कर्मचारियों को यात्रियों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया.
साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर कार्य में कोहाती बरती गयी, तो अविलंब कार्रवाई होगी. उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से भी बातचीत की. निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन विजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एसके मंडल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement