Advertisement
रांची में दिखा उग्रवादियों का आतंक, दो महीने पहले मांगी गयी थी सुरक्षा, साइट पर किया हमला
कांके : मनातू गांव में हिंदुकुश कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी लेवी रांची : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने कांके थाना क्षेत्र के मनातू स्थित हिंदुकुश कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला कर दिया. कर्मचारियों को पीटा और जेसीबी मशीन व बाइक फूंक दी. बुधवार की देर रात घटना को उग्रवादियों ने […]
कांके : मनातू गांव में हिंदुकुश कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी लेवी
रांची : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने कांके थाना क्षेत्र के मनातू स्थित हिंदुकुश कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला कर दिया. कर्मचारियों को पीटा और जेसीबी मशीन व बाइक फूंक दी.
बुधवार की देर रात घटना को उग्रवादियों ने अंजाम दिया. दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने दस राउंड हवाई फायरिंग भी की. साथ ही नारेबाजी भी की. तीन बाइक पर आये उग्रवादियों ने कर्मचारियों को धमकी भी दी. कहा कि इस बार छोड़ दे रहे हैं.
अगली बार बिना इजाजत लिए काम शुरू किया तो गोली मार देंगे. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सदल-बल पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं डीआइजी एवी होमकर ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. घटना को अंजाम देनेवाले लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम पीएलएफआइ के नाम पर किसी अन्य तो अंजाम नहीं दिया. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. घटना को लेकर कंपनी की ओर से अज्ञात के खिलाफ कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कंपनी के जेनरल मैनेजर संजय कौशिक ने बताया कि 10 अगस्त को ग्राहक बन कर पीएलएफआइ का एक उग्रवादी साइट पर आया था. उसने पीएलएफआइ के नाम पर परचा छोड़ लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. कंपनी के साइट इंचार्ज भूपेशचंद्र दास ने इसकी शिकायत कांके थाने में लिखित रूप से की थी.
साथ ही उन्होंने सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी. लिखित शिकायत करने के बाद न मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी और न ही सुरक्षा मिली. साइट पर एक अप्रैल 2017 को भी ग्रामीणों ने हमला किया था. इस घटना के बाद साइट की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किये गये थे, जो कुछ दिन बाद हटा लिये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement