19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अफसरों के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने की बैठक, बोले, हरमू फ्लाइओवर, एलिवेटेड रोड पर नौ तक लें निर्णय

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हरमू फ्लाइओवर और कचहरी से पिस्का मोड़ तक बननेवाले एलिवेटड रोड के मुद्दे पर नौ अक्तूबर तक फैसला लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रातू रोड चौराहे पर क्राॅसिंग कैसे होगा इस पर हर हाल में नौ तक फैसला करें. मंत्री अपने कार्यालय में फ्लाइओवर […]

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हरमू फ्लाइओवर और कचहरी से पिस्का मोड़ तक बननेवाले एलिवेटड रोड के मुद्दे पर नौ अक्तूबर तक फैसला लेने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि रातू रोड चौराहे पर क्राॅसिंग कैसे होगा इस पर हर हाल में नौ तक फैसला करें. मंत्री अपने कार्यालय में फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड के मुद्दे पर बैठक कर रहे थे. इस मौके पर नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, पथ निर्माण सचिव केके सोन समेत एनएचएअाइ, मेकन व जुडको के अधिकारी भी उपस्थित थे.
नक्शा के अनुरूप होगा एलिवेटेड
रोड का िनर्माण कार्य
नगर िवकास मंत्री सीपी िसंह ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी हालत में एलिवेटेड रोड को छोटा नहीं किया जायेगा. रातू रोड निवासियों की यह लंबे समय से मांग रही है. एलिवेटेड रोड नक्शा के अनुरूप ही बनेगा.
इससे हरमू फ्लाइओवर की क्राॅसिंग रातू रोड चौराहे पर कैसे होगी, इस पर विचार करें. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड को छोटा करने की बात कर अधिकारी नौटंकी न करें. दुनिया में एक से एक एक्सपर्ट हैं. जरूरत पड़े तो उनकी राय ली जाये. आइआइटी संस्थानों की राय ली जाये कि कैसे क्राॅसिंग होगा. यदि नहीं मिलता तो दुनिया में बहुत सारे कंसलटेंट हैं.
फ्लाइओवर के लिए कोई संरचना नहीं टूटे
मंत्री ने यह भी चेताया कि फ्लाइओवर बन रहा हो चाहे एलिवेटेड रोड यह ध्यान रखें कि कोई संरचना नहीं टूटनी चाहिए. ऐसा न हो कि फ्लाइओवर बनाने के नाम पर भवनों को तोड़ा जाये. जो जगह है उसी में कैसे हो सकता है इसका उपाय करें.
रातू रोड चौराहे पर जंक्शन को लेकर मामला फंसा है
दो दिन पहले एनएचएआइ और नगर विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी. नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने एलिवेटेड रोड की लंबाई कम कर उसे रातू रोड चौराहा से पहले उतारने या जंक्शन बनाने का प्रस्ताव दिया था. एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस पर एतराज जताते हुए कहा था, कि तकनीकी रूप से यह सही नहीं होगा.
उन्होंने कहा था कि इसके लिए 700 मीटर जगह की आवश्यकता पड़ेगी. रातू रोड चौराहे के पास इतनी जगह नहीं है. वहीं दूसरी ओर एलिवेटेड रोड का टेंडर एनएचएआइ जारी कर चुका है. फिर से योजना व डिजाइन में परिवर्तन किया जायेगा, तो दो-तीन साल लग जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें