18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके : बीडीओ ने सीडीपीओ, सहायक व दो महिला पर्यवेक्षिका की हाजिरी काटी

पंचायत प्रतिनिधि के शिकायत पर बीडीओ ने सीडीपीओ कार्यालय की जांच की कांके : प्रखंड के कांके दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अख्तर हुसैन की शिकायत पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सीडीपीओ कार्यालय की जांच बुधवार को की. इस क्रम में उन्होंने पाया कि सीडीपीओ नीलू रानी व सहायक प्रियंका कुमारी का कार्यालय […]

पंचायत प्रतिनिधि के शिकायत पर बीडीओ ने सीडीपीओ कार्यालय की जांच की
कांके : प्रखंड के कांके दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अख्तर हुसैन की शिकायत पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सीडीपीओ कार्यालय की जांच बुधवार को की. इस क्रम में उन्होंने पाया कि सीडीपीओ नीलू रानी व सहायक प्रियंका कुमारी का कार्यालय बंद मिला और दो महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी और फोबियाला लकड़ा कार्यालय में नहीं मिली. उन्होंने उपस्थित कर्मियों से पूछा कि सीडीपीओ, सहायक सुपरवाइजर व दो महिला पर्यवेक्षिका कहां गये हैं.
महिलाओं ने बताया कि सीडीपीओ व सहायक प्रियंका जिला में काम कराने गयी हैं, जबकि दो महिला फील्ड में गयी हैं. जवाब संतोषजनक नहीं लगने पर बीडीओ ने हाजिरी रजिस्टर मंगा कर सभी की दो दिनों की हाजिरी काट दी और कार्रवाई की बात कही. मौके पर सुमन प्रताप गांगुली व ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक सत्यनारायण मांझी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें