17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :हातमा को शराब मुक्त बनाने का महिलाओं ने उठाया बीड़ा, डंडे लेकर हर घर की जांच, तोड़े बर्तन

रांची : जहरीली शराब से सात लोगों की मौत के बाद हातमा बस्ती को शराब मुक्त करने के लिए मंगलवार को महिलाएं आगे आयीं. शोभा कच्छप के नेतृत्व में महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने हातमा में शराब नहीं बेचने और शराब का सेवन नहीं करने को लेकर पूरी बस्ती में अभियान चलाया. हाथ में […]

रांची : जहरीली शराब से सात लोगों की मौत के बाद हातमा बस्ती को शराब मुक्त करने के लिए मंगलवार को महिलाएं आगे आयीं. शोभा कच्छप के नेतृत्व में महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने हातमा में शराब नहीं बेचने और शराब का सेवन नहीं करने को लेकर पूरी बस्ती में अभियान चलाया. हाथ में डंडा लिए महिलाओं ने हर घर की जांच की.
महिलाओं का रौद्र रूप देख शराब बेचने और बनानेवाले बस्ती से भाग गये. इस दौरान शराब पीने या बेचने से संबंधित जो भी सामान दिखा महिलाओं ने उसे नष्ट कर दिया. मौके पर महिलाओं ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर कोई शराब बेचते या पीते पकड़ा जायेगा, तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे लोगों को बस्ती से निकाल दिया जायेगा, या उन्हें पुलिस को सौंप दिया जायेगा.अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने शराब नहीं पीने और न ही बेचने का आश्वासन दिया.
शराब का सेवन न करें : महिलाओं ने शराब पीनेवाले लोगों को समझाया कि वे शराब का सेवन ना करें, क्योंकि स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
परिवार भी बर्बाद होता है. शराब पीने की वजह से जिन लोगों के परिवार के सदस्यों की मौत हो गयी, आज उनके परिवार में क्या गुजर रहा होगा, ये वहीं जानते होंगे.
इधर गोंदा थाना की पुलिस ने भी उत्पाद विभाग के साथ अवैध शराब के खिलाफ हथिया गोंदा और गिरजा टोली में अभियान चलाया. अवैध तरीके से रखी गयी देसी शराब को नष्ट किया. लोगों को अवैध शराब नहीं बेचने की चेतावनी देते हुए शराब नहीं पीने की भी अपील की.
दंपती को भेजा जेल, पांच को हिरासत में ले पूछताछ : रांची : गोंदा पुलिस ने हातमा में शराब बेचने के आरोप में पांच और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पूछताछ में हिरासत में लिये गये लोगों ने शराब बेचने की बात स्वीकार की है. लेकिन सबने पूछताछ में कहा है कि जहरीली देसी शराब से जिनकी मौत हुई है, उनमें से किसी ने भी उनके घर पर शराब नहीं पी थी. पूछताछ में पांचों ने कहा कि वे अपना घर चलाने के लिए शराब बेचते थे. हालांकि पुलिस उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है. बता दें कि अब तक की जांच में हातमा बस्ती में अवैध शराब पीने से अशोक मिर्धा उर्फ नुनू मिर्धा, विजय मिर्धा, पिंटू शर्मा, बिल्लू मिर्धा और फूलमनी देवी की मौत की मौत सामने आयी है.
जबकि दो अन्य लोगों के मौत के पीछे अवैध शराब पीने की बात सामने नहीं आयी है. शराब से मौत के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही हातमा बस्ती निवासी छोटन मिर्धा और उनकी पत्नी घुनी देवी को जेल भेज चुकी है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया था कि जो लोग मरे हैं, उन लोगों ने उनके घर में शराब पी थी.
हरिओम व विजय साहु गिरफ्त से दूर : छोटन को शराब सप्लाई करनेवाला कांके का होचर निवासी हरिओम साहू और उसका सहयोगी विजय साहू की तलाश में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. दोनों अपने घर पर नहीं थे.
दी चेतावनी : शराब बेचता या पीता कोई पकड़ा गया तो होगी सख्त कार्रवाई
कई जगहों पर चला अभियान : हातमा के अलावा कांके, चूड़ी बस्ती, सरना टोली समेत कई जगहों में अभियान चलाया गया. महिलाओं ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. अब किसी को भी जहरीली शराब पीने नहीं देंगे, न ही किसी को मरने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें