Advertisement
झारखंड सरकार ने राजस्व वसूली का लक्ष्य घटाया
11130 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित रांची : राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान अपने राजस्व स्रोतों से वसूली का लक्ष्य कम कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सरकार ने 2017-18 में स्टांप एवं निबंधन, उत्पाद और गैर कर राजस्व के रूप में 14158.16 करोड़ रुपये की वसूली का […]
11130 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित
रांची : राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान अपने राजस्व स्रोतों से वसूली का लक्ष्य कम कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सरकार ने 2017-18 में स्टांप एवं निबंधन, उत्पाद और गैर कर राजस्व के रूप में 14158.16 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया था.
जबकि चालू वर्ष (2018-19) में इन स्रोतों से 11130.00 करोड़ रुपये की ही वसूली का लक्ष्य तय किया है. ऐसा इन राजस्व स्रोतों से पिछले वित्तीय वर्ष हुई वसूली सहित अन्य कारणों से किया गया है.
स्टांप और निबंधन से 330.66 करोड़ कम मिला : राज्य सरकार ने वर्ष 2017-18 में स्टांप और निबंधन से 900.00 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया था.
हालांकि सरकार को इससे सिर्फ 469.34 करोड़ रुपये का ही राजस्व मिला था. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को निबंधन शुल्क में दी गयी छूट की वजह से पिछले साल लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 52.15 प्रतिशत राजस्व ही मिला. इसे देखते हुए सरकार ने चालू वर्ष के दौरान स्टांप एवं निबंधन से मिलनेवाले राजस्व का लक्ष्य 900 करोड़ रुपये से घटा कर 700 करोड़ रुपये कर दिया.
शराब से सिर्फ 840.81 करोड़ मिले : इसी तरह सरकार ने शराब से राजस्व के वसूली के लक्ष्य में 600 करोड़ रुपये की कटौती कर दी. राज्य सरकार ने राजस्व बढ़ाने की उम्मीद जताते हुए 2017-18 में शराब दुकानों की बंदोबस्ती करने के बदले खुद ही शराब बेचने का फैसला किया.
साथ ही 1600 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया. हालांकि अपरिहार्य कारणों से सरकार को 1600 करोड़ के बदले सिर्फ 840.81 करोड़ रुपये का ही राजस्व मिला. यानी लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 52.55 प्रतिशत राजस्व मिला. इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान शराब से 1600 करोड़ रुपये के बदले 1000 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया है.
गैर कर राजस्व के लक्ष्य में सबसे ज्यादा कटौती
सरकार ने पिछले साल के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान गैर कर राजस्व के लक्ष्य में सबसे ज्यादा कटौती की है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान गैर कर राजस्व से 11258.16 करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान किया था.
पर गैर कर राजस्व के रूप में सिर्फ 7846.67 करोड़ रुपये ही मिले थे. इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान गैर कर राजस्व में 2228.16 करोड़ रुपये का कटौती करते हुए सिर्फ 9030 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है.
राजस्व वसूली के लक्ष्य का तुलनात्मक ब्योरा (करोड़ में)
राजस्व स्रोत 2017-18 में 2018-19 में लक्ष्य में कमी
स्टांप व निबंधन 900.00 700.00 200.00
भू राजस्व 400.00 400.00 00.00
उत्पाद 1600.00 1000.00 600.00
गैर कर 11258.16 9030.00 2228.16
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement