Advertisement
रांची : खादगढ़ा में इंटर स्टेट बस टर्मिनल और दुबलिया में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
विभाग ने मंत्री सीपी सिंह को भेजे तीन प्रस्ताव रांची : नगर विकास विभाग ने राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर और इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) बनाने का फैसला कर लिया है. कांके के दुबलिया में 40 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जायेगा. वहीं, खादगढ़ा में मौजूदा बस स्टैंड के अलावा रांची क्षेत्रीय […]
विभाग ने मंत्री सीपी सिंह को भेजे तीन प्रस्ताव
रांची : नगर विकास विभाग ने राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर और इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) बनाने का फैसला कर लिया है. कांके के दुबलिया में 40 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जायेगा.
वहीं, खादगढ़ा में मौजूदा बस स्टैंड के अलावा रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) की खाली पड़ी नौ एकड़ जमीन को मिला कर कुल 14 एकड़ पर आइएसबीटी बनाया जायेगा. आइएसबीटी के अलावा कांके में बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) की 25 एकड़ जमीन पर बसों के लिए सर्विस स्टेशन बनाया जायेगा. नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर मंत्री सीपी सिंह को भेज दिया है. मंत्री की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य आरंभ करने की कार्यवाही की जायेगी.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि अहमदाबाद समेत कई बड़े शहरों की तर्ज पर रांची में आइएसबीटी का निर्माण किया जायेगा.
अहमदाबाद में भी शहर के बीच में आइएसबीटी है. खादगढ़ा में प्रस्तावित आइएसबीटी में बसें खड़ी नहीं होंगी. बसों को बीएयू में बनाये जाने वाले सर्विस स्टेशन में खड़ा किया जायेगा. आइएसबीटी से बसों में यात्रियों को चढ़ाया-उतारा जायेगा. वहीं, कांके के दुबलिया में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना है. श्री सिंह ने बताया कि तीनों योजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता का ध्यान रखा गया है.
कम से कम जमीन अधिग्रहण करने और सरकारी भूमि की बहुलता वाले क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए चयनित किया गया है. विभाग द्वारा तीनों जगहों पर एक साथ काम शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा. योजनाओं पर विभागीय मंत्री की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री की अनुमति ली जायेगी. उसके बाद डीपीआर तैयार कर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. एक साल के अंदर जमीन पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement