Advertisement
हातमा शराब कांड : एक और की हुई मौत मृतकों की संख्या हुई सात, दो गिरफ्तार
सीएम ने गृहसचिव व डीजीपी से ली घटना की जानकारी रांची : जहरीली शराब से सोमवार को एक और मौत हो गयी. रिम्स में इलाजरत फूलमनी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस तरह गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा में हुई घटना में मरनेवालों की संख्या सात पहुंच गयी है. वहीं, दूसरी ओर […]
सीएम ने गृहसचिव व डीजीपी से ली घटना की जानकारी
रांची : जहरीली शराब से सोमवार को एक और मौत हो गयी. रिम्स में इलाजरत फूलमनी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस तरह गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा में हुई घटना में मरनेवालों की संख्या सात पहुंच गयी है. वहीं, दूसरी ओर जहरीली देसी शराब बेचने के आरोप में दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दंपती का पुत्र विजय मिर्धा भी उक्त शराब पीने से मर गया. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जबकि शराब की आपूर्ति करनेवाला हरिओम साहू फरार है.
इधर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय व उत्पाद विभाग के सचिव से मामले की जानकारी ली. वहीं हातमा शराब कांड की जांच की जवाबदेही उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव को सौंपी. सीएम ने पूरे प्रदेश में अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी करने का आदेश भी दिया.
इस दौरान मुख्यालय डीजी पीआरके नायडू, सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह व एडीजी अभियान आरके मल्लिक आदि मौजूद थे.
अवैध शराब बेचते थे पति-पत्नी, बेटा भी पीकर मरा : उधर, रांची पुलिस ने हातमा बस्ती नीचे टोला फुटकल टोली में अवैध देसी शराब का कारोबार करनेवाले दंपती छोटन मिर्धा और घुनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल किया है.
मामले में गोंदा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जांच में यह बात सामने आयी है कि हातमा की घटना में मरे लोगों ने छोटन मिर्धा और घुनी देवी के घर पर 28 और 29 सितंबर को शराब का सेवन किया था.
होचर निवासी हरिओम साहू करता था सप्लाई
गिरफ्तार दंपती ने बताया कि उनके यहां अवैध देसी शराब की सप्लाई होचर (कांके) निवासी हरिओम साहू करता था. हरिओम को अवैध कारोबार में होचर निवासी विजय साहू भी मदद करता है. मामले में हरिओम साहू की तलाश में उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन वह पहले ही फरार हो गया था. दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी अमन कुमार ने की है.
…तो कई और लोग मरते
आरोपी दंपती ने बताया कि उनके यहां शराब की सप्लाई हरिओम साहू करता था. वह 18 रुपये प्रति बोतल शराब देता था. दोनों उसे 20 रुपये में बेचते थे. मृतकों में अशोक, बिल्लू, फूलमनी और विजय ने उसके यहां से ही शराब पी थी. दोनों ने यह भी बताया कि जब शराब पीने से लोगों की तबीयत खराब होने लगी, तब उन्होंने शराब की जांच की. शराब से तीखी गंध आ रही थी. तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि शराब अच्छी नहीं है. इसके बाद शराब को नष्ट कर दिया था, नहीं तो कई और लोगों की मौत हो जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement