13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रातू रोड एलिवेटेड रोड को छोटा करने पर एनएचएआइ राजी नहीं

हरमू रोड फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड रोड के जंक्शन पर नहीं हो सका फैसला रांची : रातू रोड एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइ ओवर के निर्माण की योजना अटक गयी है. रातू रोड चौराहे पर एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइ ओवर के जंक्शन पर फैसला नहीं होने की वजह से काम फंस गया है. […]

हरमू रोड फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड रोड के जंक्शन पर नहीं हो सका फैसला
रांची : रातू रोड एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइ ओवर के निर्माण की योजना अटक गयी है. रातू रोड चौराहे पर एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइ ओवर के जंक्शन पर फैसला नहीं होने की वजह से काम फंस गया है.
सोमवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) और नगर विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एलिवेटेड रोड की लंबाई कम करते हुए उसे रातू रोड चौराहा के पहले ही उतारने पर चर्चा की गयी.
नगर विकास विभाग की ओर से संबंधित प्रस्तुतिकरण भी किया गया. लेकिन, एनएचएआइ एलिवेटेड रोड को छोटा करने पर तैयार नहीं हुआ. एनएचएआइ के अधिकारियों ने कहा कि एलिवेटेड रोड को छोटा करना तकनीकी रूप से सही नहीं होगा. इसके अलावा एलिवेटेड रोड उतारने या जंक्शन बनाने के लिए कम से कम 700 मीटर जगह चाहिए.
रातू रोड चौराहा के पहले इतनी जगह भी उपलब्ध नहीं है. तय किया गया कि रातू रोड एलिवेटेड रोड की योजना की टेक्नीकल फिजिब्लिटी स्टडी की जायेगी. उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएआइ के विजय श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हुए.
जंक्शन को लेकर कोई योजना नहीं
गौरतलब है कि रातू रोड चौराहे पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड और हरमूफ्लाइ ओवर मिल रहे हैं. दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन अलग-अलग एजेंसियां कर रही हैं. दोनों योजनाएं भी अलग-अलग बनायी गयी हैं.
ऐसे में एलिवेटेड रोड और फ्लाइओवर के जंक्शन को लेकर कोई योजना नहीं तैयार की गयी है. दोनों सड़कों को एक-दूसरे को क्राॅस करने को लेकर जिच चल रही है. जंक्शन के निर्माण से संबंधित फैसला नहीं होने तक दोनों में से किसी योजना पर काम शुरू नहीं किया जा सकता है. नगर विकास विभाग ने एनएचएआइ को एलिवेटेड रोड छोटा करने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, एनएचएआइ अब तक एलिवेटेड रोड छोटा करने को राजी नहीं है.
…तो रातू एलिवेटेड रोड का काम शुरू करने में होगी देर
रातू एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए एनएचएआइ द्वारा टेंडर जारी किया जा चुका है. अब अगर एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना में परिवर्तन किया जाता है, तो नया डिजाइन तैयार करने, उसकी तकनीकी स्वीकृति लेने और टेंडर फाइनल करने में लंबा समय लग सकता है. उस स्थिति में रातू रोड एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना आरंभ होने में एक से दो वर्ष तक का समय और लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें