24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ‘स्वच्छता ही सेवा’ में शामिल हो तसवीरें छपवा रहे मंत्री और पार्षद

रांची : रांची समेत पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम समर्पित सड़क (मेन रोड) के दोनों किनारों पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि पिछले दो सप्ताह से चल रहे ‘स्वच्छता […]

रांची : रांची समेत पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम समर्पित सड़क (मेन रोड) के दोनों किनारों पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है.
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि पिछले दो सप्ताह से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत मंत्री से लेकर पार्षदों तक का सड़क पर झाड़ू लगाते हुए अखबारों में छपने वाली तसवीरें केवल दिखावा भर हैं. प्रभात खबर की टीम ने रविवार दोपहर दो बजे अलबर्ट एक्का चौक से लेकर ओवरब्रिज तक की सड़क की सफाई का जायजा लिया.
मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक से लेकर ओवरब्रिज तक सड़क के दोनों किनारों पर जगह-जगह अंबार लगा था. यहां सफाई के नाम पर रांची नगर निगम और रांची एमएसडब्ल्यू केवल खानापूर्ति कर रहे हैं.
आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के अन्य गली-मोहल्लों का क्या हाल होगा. प्रभात खबर की टीम ने जब स्थानीय दुकानदारों से सफाई के बाबत बातचीत की, तो पता चला कि रांची नगर निगम के वाहन सुबह में कचरा उठाने आये थे, लेकिन वे भी आधा-अधूरा कचरा ही उठाकर ले गये. सड़क पर ही जमा इस कचरे के ढेर पर दिन भर आवारा पशु भी मंडराते दिखे.
इन जगहों पर दिखा कचरे का ढेर
फतेउल्लाह लेन के प्रवेश द्वार के समीप कचरे का ढेर लगा हुआ था. इसके अलावा रतन टॉकिज चौक से थोड़ा पहले कचरे का ढेर लगा हुआ था. रोस्पा टावर के समीप डस्टबिन ओवरफ्लो कर रहा था. इसके अलावा मेन रोड से सटे मोहल्ले पीपी कंपाउंड में तीन दिन से कचरे का उठाव नहीं हुआ था. ओवरब्रिज के टर्निंग के समीप भी कचरे का ढेर लगा हुआ था. इसके अलावा स्टेशन रोड में तो पिछले 10 दिनों से कचरे का ढेर लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें