रांची : झारखंड के सभी पेट्रोल पंप 1 अक्टूबर दिन सोमवार को हउ़ताल पर रहेंगे, इस दौरान सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे और डीजल और पेट्रोल की बिक्री नहीं की जायेगी. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप पर सेवाएं बंद रहेंगी. झारखंड सरकार से वैट के कटौती की मांग को लेकर यह हड़ताल बुलायी गयी है. वर्त्तमान में झारखंड सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर करीब 22 फीसदी वैट लगाती है.
झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने बंद से पूर्व सभी डीलरों की बैठक भी बुलायी. बैठक में 1 अक्टूबर को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया. संगठन इस बंद को डीलरों की सम्मान की रक्षा के लिए किया गया निर्णय बता रहा है. मौजूदा समय में झारखंड में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये के पार चली गयी है.