Advertisement
रांची : वेतन विसंगति को लेकर कोल इंडिया के अफसरों ने दिया धरना
रांची : वेतन विसंगति और वेतन कमेटी की तृतीय अनुशंसा के विरोध में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने बुधवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. धरने के बाद एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि कोल इंडिया प्रबंधन ने जो आश्वासन दिया है, उसे 15 नवंबर तक […]
रांची : वेतन विसंगति और वेतन कमेटी की तृतीय अनुशंसा के विरोध में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने बुधवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. धरने के बाद एसोसिएशन की बैठक हुई.
इसमें तय किया गया कि कोल इंडिया प्रबंधन ने जो आश्वासन दिया है, उसे 15 नवंबर तक पूरा कर लें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो अधिकारी 15 नवंबर के बाद किसी दिन भी हड़ताल की घोषणा कर सकते हैं. धरने में कोल इंडिया की सभी कंपनियों के करीब 1500 अधिकारी शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के वर्तमान वेतन अनुशंसा से कर्मचारी और अधिकारियों के वेतन में विसंगति हो गयी है. इ-5 रैंक तक के अधिकारियों को कर्मचारियों से कम वेतन मिल रहा है. कई स्थान पर वरीय अधिकारियों को कनीय से कम वेतन मिल रहा है. इसके विरोध में सभी कंपनियों के अधिकारियों ने 10 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर काम किया था.
19 सितंबर को सभी कंपनियों के सामने धरना प्रदर्शन किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन केवल आश्वासन दे रहा है. कोई रास्ता नहीं निकल रहा है. इस कारण कोल इंडिया के अधिकारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है. रांची से धरना में शामिल होने के लिए सीसीएल, सीएमपीडीआइ के अधिकारी गये थे.
धरने का नेतृत्व एपेक्स बॉडी के अध्यक्ष वीपी सिंह ने किया. इसमें सीसीएल से बीएन सिंह, अशोक कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, मोहन लाल, बीबी सिंह, प्रभाकर कुमार, शंभु नाथ, सीएमपीडीअाइ से एसके जायसवाल, एनके शाहदेव, प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement