Advertisement
कांके : ताजिया के साथ जुलूस निकाला
मुहर्रम. अखाड़े धारियों ने दिखाये खेल कांके : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी कांके क्षेत्र के तत्वावधान में अखाड़े धारियों द्वारा निशान व तिरंगा झंडा के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान कांके चौक पर खिलाड़ियों ने शस्त्र से खेल दिखाये. इसके बाद मुहर्रम मैदान में करतब दिखाये गये. कांके चौक पर कांग्रेस नेता मदन […]
मुहर्रम. अखाड़े धारियों ने दिखाये खेल
कांके : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी कांके क्षेत्र के तत्वावधान में अखाड़े धारियों द्वारा निशान व तिरंगा झंडा के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान कांके चौक पर खिलाड़ियों ने शस्त्र से खेल दिखाये.
इसके बाद मुहर्रम मैदान में करतब दिखाये गये. कांके चौक पर कांग्रेस नेता मदन कुमार महतो, महेश कुमार मनीष, अरुण कुमार दास, शिवधन मुंडा ने जुलूस का स्वागत किया. मिल्लत कॉलोनी में जुलूस का नेतृत्व खलीफा साहिल शमीम व संजर खान, चूड़ी टोला में खलीफा हिफजुल रहमान, बशीर खान, पतराटोली से निकले जुलूस का नेतृत्व सरदार नेजाम अंसारी, सेमर टोली में मो मंजर, बाजारटांड़ में खलीफा बारिक कुरैशी सहित कई ने जुलूस का नेतृत्व किया. मुहर्रम मैदान में जुलूस पहुंचने पर अध्यक्ष समनूर मंसूरी, मो फुरकान माहिर खान व कमेटी के पदाधिकारियों ने खलीफाओं, सरदार, सदर को साफा पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया.
शस्त्र चालन प्रतियोगिता में बेहतर खेल दिखाने वालों को भी पुरस्कृत किया गया. वहीं अनुशासित लोगों सहित बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले टीम को जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर, भाजपा नेता हरिनाथ साहू, झारखंड छात्र संघ के एस अली व अमित तिर्की ने पुरस्कृत किया.
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड के विभिन्न गांवों से शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. अलम, ताजिया तथा या अली-या हुसैन की सदा के साथ निकाला गया यह जुलूस नजदीकी मिलान स्थलों तक पहुंचा.
इस अवसर पर मांडर के मुड़मा, डुमरी तथा चान्हो प्रखंड के सोनचीपी स्थित ललमटिया मेला टांड़ व बेयासी के डुगडुगिया मैदान स्थित मिलान स्थल पर मेला का आयोजन किया गया था. जहां पहुंचे मुहर्रम अखाड़े के लोगों ने शस्त्र से हैरतअंगेज खेल दिखाये. ललमटिया मेला टांड़ में शस्त्र चालन का उद्घाटन सेंट्रल मुहर्रम कमेटी चान्हो के सदर जुल्फान अंसारी, आरक्षी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लाठी भांज कर किया. इस दौरान विभिन्न गांव के मुहर्रम अखाड़ा के खलीफा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया.
मौके पर ललमटिया मेला टांड़ में सरफुल हक, एनामुल हक, सहादत अंसारी, मो मोजिबुल्लाह, तस्लीम अंसारी, मियां जान अंसारी, महबूब अंसारी, सज्जाद अंसारी, हुसैन अंसारी, सहामत अंसारी, मोजिम खान, मंगरू भगत वहीं मुड़मा में साजिद अंसारी, वाहिद अंसारी, शाकिर इस्लाही, मो सिद्दीक, मो आबिद, शमीम अख्तर आजाद, अजबुल अंसारी, जमील अख्तर, अयूब, तैयब आदि मौजूद थे.
मेसरा. मुस्लिम एकता कमेटी के तत्वावधान में हुंदूर गांव में झंडा मिलन का आयोजन किया गया. इसमें कांके व ओरमांझी प्रखंड के 22 गांव चुटु, नेवरी, केदल, मेसरा, ओयना, चंदवे, हुंदूर, उलातु, सोसो, चरदी, कुम्हरिया, बनहारा, कुच्चू, कामता, मंद्रों, महुआटोली, गुंजा, डहु, बरवे, चारी, हुजीर, इरबा, कोइलारी गांव के अखाड़ेधारी ताजिया व झंडे के साथ शामिल हुए. मौके पर जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया विनोद उरांव, कमेटी के सदर अशफाक खान, सेक्रेटरी जावेद अख्तर अंसारी, 22 पाड़हा के सदर फारूक खान सहित अन्य उपस्थित थे.
हटिया. हेसाग, कचनार टोली व अपर हटिया में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. चांदनी चौक में सभी अखाड़ों के उस्तादों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया. महावीर चौक में मिलन होने के बाद जुलूस अपने अखाड़े लौट गया. जुलूस के स्वागत के लिए जगह-जगह शिविर लगाया गया था. मौके पर कादिर खान, नासीर खान, हाजी मुख्तार खान, रहमान खान, संतोष सिंह, सरवर अंसारी, सदानंद सिंह, राजू खान व अन्य मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमेटी नयासराय के तत्वावधान में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. नेतृत्व अध्यक्ष कलाम आजाद ने किया. जुलूस में 15 अखाड़े धारी शामिल हुए. जुलूस के कर्बला मैदान में पहुंचने पर अखाड़ेधारियों द्वारा शस्त्र से खेल का प्रदर्शन किया गया.
कलाम आजाद ने उपस्थित खलीफाओं का स्वागत पगड़ी पहना कर किया. जुलूस में जुबैर अंसारी, अली अंसारी, शाहजहां अंसारी, करमा उरांव, शम्मु खलखो, रेयासत अंसारी, एनामुल अंसारी, वसीम अकरम, तजमूल अंसारी, सत्तार अंसारी, सरफुल अंसारी, नीलम तिग्गा, अली महमूद, श्वेता देवी, इरफान अंसारी, आलम अंसारी, एनामुल अंसारी, इस्तियाक अंसारी, लक्ष्मी देवी, ललिता एक्का, महावीर मुंडा, मेघनाथ महतो सहित सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
चना, गुड़ व शरबत का वितरण : कांके. महावीर मंदिर कांके चौक में राम भक्तों ने शिविर लगाकर मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों के लिए चना, गुड़ व शरबत का वितरण किया. वितरण में तरुण वर्मा, अमित यादव, बिहारी यादव, अनिल महतो, अरुण मंडल सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement