Advertisement
रातू : संस्कृति के संरक्षण में सहभागी बनें : सुबोधकांत
रातू : करम इंद जतरा समिति 12 पड़हा के तत्वावधान में डंडई हेहल में करम इंद जतरा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मांडर, बुढ़मू, इटकी, बेड़ो, नगड़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों के खोड़हा पड़हा चिह्न के साथ शामिल हुए. इंद टोपर गाड़ कर भगवान इंद्र की पूजा की गयी. अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत […]
रातू : करम इंद जतरा समिति 12 पड़हा के तत्वावधान में डंडई हेहल में करम इंद जतरा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मांडर, बुढ़मू, इटकी, बेड़ो, नगड़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों के खोड़हा पड़हा चिह्न के साथ शामिल हुए.
इंद टोपर गाड़ कर भगवान इंद्र की पूजा की गयी. अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की ने कहा कि विरासत में मिली संस्कृति को युवा आगे ले जाने में अपनी सहभागिता निभायें. जिप सदस्य अमर उरांव, समाजसेवी वीरेंद्र भगत, मोबिन अंसारी, कुशल उरांव, मुकेश भगत ने संस्कृति को बचाने की अपील की. अध्यक्षता बिरसा उरांव ने की.
संचालन प्रकाश उरांव ने किया. मौके पर जतरू उरांव, बंधु उरांव, सुखदेव उरांव, मनोज उरांव, महिपाल उरांव, रामकिशुन उरांव, नसीम अंसारी, रमेश उरांव, गोपी उरांव, संदीप उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement