Advertisement
रांची : बढ़ते अपराध से खफा गवर्नर ने पुलिस अफसर को किया तलब, कहा, बेखौफ अपराधी दे रहे चुनौती, व्यवस्था सुधारें डीजीपी
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी सहित राज्य में बिगड़ रही विधि व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने शनिवार को इस बाबत राज्य के डीजीपी डीके पांडेय, एसएसपी अनीश गुप्ता, रांची के ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, निगरानी, सीआइडी के अधिकारियों को राजभवन तलब किया. विधि व्यवस्था की खराब हालत से क्षुब्ध राज्यपाल ने […]
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी सहित राज्य में बिगड़ रही विधि व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने शनिवार को इस बाबत राज्य के डीजीपी डीके पांडेय, एसएसपी अनीश गुप्ता, रांची के ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, निगरानी, सीआइडी के अधिकारियों को राजभवन तलब किया.
विधि व्यवस्था की खराब हालत से क्षुब्ध राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री (सीएम) आवास जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में गोली चलने अौर हत्या जैसी घटनाअों से आम लोगों में हमारी विधि-व्यवस्था के संदर्भ में क्या धारणा होगी ? बलात्कार, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटना में वृद्धि होना राज्य की बेहतर विधि-व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी चुनौती हो गयी है.
पुलिस की बेहतर छवि बनाने की दिशा में काम हो : उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बलात्कार, हत्याकांड जैसे अन्य अपराध पर शीघ्र नियंत्रण प्राप्त करने के लिए संपूर्ण पुलिस महकमा को तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है.
राज्यपाल ने डीजीपी से इसे सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा कि पुलिस विभाग अपने खुफिया तंत्र को अौर विकसित करेे. जनता के समक्ष पुलिस की बेहतर छवि प्रस्तुत करायें, ताकि अपराधियों को पकड़ने में उन्हें जनमानस का अपेक्षित सहयोग मिल सके.
महिला सुरक्षा की दिशा में पुलिस तत्परता से कार्य करे : राज्यपाल ने हाल के दिनों में चंद्रपुरा (बोकारो) में घटी बलात्कार की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना राज्य को शर्मसार करती है.
महिला सुरक्षा की दिशा में हमें सक्रियता से कार्य करना होगा. पुलिस अधिकारी इसे सुनिश्चित करायें. उन्होंने धनबाद हत्याकांड, हुसैनाबाद (पलामू) का माया देवी हत्याकांड जैसी घटना पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राज्य की बेहतर छवि एवं विकास के लिए भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज का होना नितांत आवश्यक है. इसलिए इस दिशा में सभी सक्रियता से कार्य करें. उन्होंने खूंटी तथा कोल्हान क्षेत्र में पत्थलगड़ी पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे अब तक के कार्यों की भी समीक्षा की.
बोलीं गवर्नर द्रौपदी मुर्मू
पुलिस विभाग अपने खुफिया तंत्र को अौर विकसित करे
राज्य की बेहतर विधि-व्यवस्था एक चुनौती बन गयी है
भयमुक्त, अपराधमुक्त समाज का हाेना नितांत आवश्यक
डीजीपी सुनिश्चित करायें कि राज्य में बलात्कार, हत्याकांड, अपराध पर शीघ्र नियंत्रण हो
पुलिस कार्रवाई कर रही है : डीजीपी
मौके पर डीजीपी ने राज्यपाल को बताया कि चंद्रपुरा (बोकारो) बलात्कार-कांड के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास के समक्ष गोलीकांड के एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement