बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ चलेगा आक्रामक अभियान
रांची : नक्सलियों से मुक्ति के लिए झारखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इस कड़ी में चार पड़ोसी राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय वैसे 28 हार्डकोर माओवादियों की सूची तैयार की गयी है, जो पुलिस के लिए लगातार चुनौती पेश करते आ रहे हैं. अब इन नक्सलियों के खिलाफ पड़ोसी राज्यों की मदद से झारखंड पुलिस ने तेज और आक्रामक अभियान चलाने की योजना बनायी है. इस संबंध में पूर्वी पुलिस क्षेत्रीय समन्वय परिषद की रांची में सात अगस्त को हुई बैठक में ठोस रणनीति भी बनायी गयी है. हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस महकमा ने रणनीति का खुलासा नहीं किया है.
इन हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान
माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य सह एक करोड़ के इनामी नक्सली सुधाकरण और विमल यादव के खिलाफ गढ़वा, लातेहार व गुमला के सीमावर्ती क्षेत्र में झारखंड व छत्तीसगढ़ पुलिस का अभियान चलेगा.
चाईबासा के जरायकेला, छोटानागपुर व गोयलकेरा में माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, अनमोल उर्फ समर जी, मेहनत उर्फ मोछू, चमन उर्फ लंबू, सुरेश मुंडा व जीवन कंडुलना के खिलाफ झारखंड व ओड़िशा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चलेगा.
गिरिडीह-जमुई व कोडरमा-नवादा बॉर्डर पर सैक सदस्य करुणा, पिंटू राणा व सिंधू कोड़ा के खिलाफ बिहार व झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान.
हजारीबाग-चतरा-गया बोर्डर पर माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य इंदल गंझू व आलोक दस्ता के अलावा औरंगाबाद-पलामू-गया-चतरा बोर्डर पर सैक सदस्य संदीप दस्ता, संजीत व विवेक के खिलाफ बिहार-झारखंड पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन.
घाटशिला-पटंबा-पुरुलिया सीमा पर माआेवादी पोलित ब्यूरो सदस्य असीम मंडल व मदन दस्ता के खिलाफ झारखंड व पश्चिम बंगाल पुलिस का संयुक्त अभियान चलेगा.
किस राज्य की बॉर्डर पर कौन हार्डकोर नक्सली हैं सक्रिय
झारखंड-छत्तीसगढ़ बोर्डर पर आठ सक्रिय नक्सली
ओग्गु सतवाजी उर्फ सुधाकरण, सीसीएम, एक करोड़ का इनामी.
सुधाकरण की पत्नी जया उर्फ वैदीगुला अरुणा, सैक सदस्य, 25 लाख
संतोष उर्फ विश्वनाथ, सैक सदस्य, 25 लाख
उमेश यादव उर्फ विमल, सैक सदस्य, 25 लाख
सौरभ यादव मारकस बाबा, सैक सदस्य, 25 लाख
नवीन उर्फ सर्वजीत यादव, आरसीएम, 15 लाख
मृत्युंजय जी उर्फ फ्रेश भुईंया, जोनल कमांडर, 10 लाख
भवानी उर्फ सुजाता, जोनल कमांडर, 10 लाख
झारखंड-पश्चिम बंगाल बोर्डर पर तीन हार्डकोर नक्सली
असीम मंडल उर्फ आकाश, सीसीएम, एक करोड़ का इनामी
मदन महतो, आरसीएम, 15 लाख का इनामी
रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी, आरसीएम, 15 लाख
झारखंड-ओड़िशा बोर्डर पर छह नक्सली दे रहे चुनौती
प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, सीसीएम, एक करोड़
मिसिर बेसरा, सीसीएम, एक करोड़ का इनामी
लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल, सैक सदस्य, 25 लाख
चमन उर्फ लंबू, सैक सदस्य, 25 लाख
माेछू उर्फ मेहनत, आरसीएम, 25 लाख
गुलशन सिंह मुंडा उर्फ सुभाष मुंडा, एसजेडएम, 05 लाख
बिहार-झारखंड सीमा पर 11 सक्रिय नक्सली
प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, सीसीएम, एक करोड़
अरुण उर्फ गौतम पासवान, सैक सदस्य, 25 लाख
सहदेव सोरेन उर्फ अमलेश मांझी, सैक सदस्य, 25 लाख
करुणा उर्फ निर्मला, सैक सदस्य, 25 लाख
जया उर्फ चिंता, सैक सदस्य, 25 लाख
बलवीर महतो उर्फ रौशन दा, सैक सदस्य, 25 लाख
उमेश यादव उर्फ राधेश्याम यादव, सैक सदस्य, 25 लाख
सहदेव यादव उर्फ मारकस बाबा, सैक सदस्य, 25 लाख
प्रद्युमन शर्मा उर्फ कुंदन, सैक सदस्य, 25 लाख
संदीप यादव उर्फ विजय, सैक सदस्य, 25 लाख
अजीत उरांव उर्फ चार्लीस, सैक सदस्य, 25 लाख
