चुनाव अधिकारियों ने उम्मीदवारों को आचार संहिता के बारे में दी जानकारी
Advertisement
मतदाताओं को गिफ्ट दिया, तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी
चुनाव अधिकारियों ने उम्मीदवारों को आचार संहिता के बारे में दी जानकारी प्रत्याशी 13 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिदिन एक व्हाट्सएप और एक मैसेज से ज्यादा नहीं भेज सकते रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों की बैठक चुनाव अधिकारियों के साथ शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में चुनाव […]
प्रत्याशी 13 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिदिन एक व्हाट्सएप और एक मैसेज से ज्यादा नहीं भेज सकते
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों की बैठक चुनाव अधिकारियों के साथ शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में चुनाव के चेयरमैन ललित केडिया और को-चेयरमैन अंचल किंगर ने आचार संहिता के बारे में जानकारी दी. साथ ही इसका कड़ाई पूर्वक पालन का निर्देश सभी प्रत्याशियों को दिया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान स्थल पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. यह चुनाव पेपरलेस होगा. किसी भी तरह के पंपलेट या प्रचार सामग्री मारवाड़ी भवन में अंदर या बाहर इस बार नहीं बांटे जा सकेंगे. किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को गिफ्ट देने की सूचना प्राप्त होने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.
मतदान स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगा. कोई भी प्रत्याशी 13 सितंबर की रात 12 बजे तक केवल प्रतिदिन एक व्हाट्सएप और एक मैसेज से ज्यादा नहीं भेज सकते हैं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी. 16 सितंबर को मारवाड़ी भवन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होंगे.
टीम दीपक ने जेसिया में की बैठक
झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम दीपक के अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक कुमार मारू अपने 21 सदस्यों के साथ झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) में शुक्रवार को आयोजित बैठक में शामिल हुए. सभी सदस्यों का परिचय कराया. जेसिया अध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल ने कहा कि दीपक काफी अनुभवी एवं ऊर्जावान सदस्य हैं. सभी टीम सदस्याें के साथ चुनावी कार्यालय में बैठक की. मौके पर आनंद गोयल, दीपक कुमार मारू, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, काशी प्रसाद कनोइ, कुणाल अजमानी, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत सिंह रूबल, निखिल पोद्दार, अश्विनी राजगढ़िया सहित कई पूर्व अध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement