17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्तों ने उड़ायी लालू प्रसाद की नींद, रिम्स प्रबंधन ने लिखा नगर निगम को पत्र

रांची/पटना : चारा घोटालों के मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने की शिकायत करते हुए अस्पताल के दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किये जाने के लिए लिए आवेदन दिया है. मामले को लेकर रिम्स अस्पताल के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव ने […]

रांची/पटना : चारा घोटालों के मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने की शिकायत करते हुए अस्पताल के दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किये जाने के लिए लिए आवेदन दिया है.

मामले को लेकर रिम्स अस्पताल के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने वार्ड चेंज करने का आग्रह किया है. वह कुत्तों के भौंकने से परेशान हैं. उनके आग्रह से जेल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. आगे श्रीवास्तव ने कहा कि हमने नगर निगम को भी इस संबंध में लिखा है और कहा है कि आसपास के इलाके से कुत्तों को हटाया जाए. यहां चर्चा कर दें कि जेल ऑथरिटी की देख-रेख में लालू का इलाज रिम्स में चल रहा है.

इससे पहले लालू के विश्वासपात्र और राजद विधायक भोला यादव ने सोमवार को जानकारी दी थी कि रिम्स अस्पताल के निदेशक को 100 बिस्तरों वाले पेईंग वार्ड में स्थानांतरित किये जाने का आवेदन राजद प्रमुख ने आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि लालू जी को जिस वार्ड में अभी रखा गया है, उसके नजदीक शौचालय का पाइप जाम हो गया है और उससे बदबू भी आ रही है.

यादव ने बताया कि स्वच्छता की कमी से खास तौर से बरसात के मौसम में मच्छरों से संभावित खतरे के अलावा वहां अत्यधिक शोरशराबा की भी समस्या है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस पास में है और उसके कारण वहां कुत्तों के भौकने के कारण तथा लालू जी के मधुमेह रोग होने के नाते उन्हें नियमित रूप से टहलने की आवश्यकता है पर कार्डियोलॉजी विभाग का वार्ड इसके लिए उपयुक्त नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें