21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्धि : देश के छह स्मार्ट सिटी में रांची का भी चयन

रांची: यूनाइटेड किंग्डम के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग और भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश की छह स्मार्ट सिटी को विभिन्न क्षेत्रों में टेक्निकल असिस्टेंस देने के लिये चुना है. चुने गये शहरों में झारखंड की राजधानी रांची का भी नाम भी शामिल है. अन्य चयनित शहरों में भुनेश्वर, पुणे, अमरावती, चंडीगढ़ […]

रांची: यूनाइटेड किंग्डम के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग और भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश की छह स्मार्ट सिटी को विभिन्न क्षेत्रों में टेक्निकल असिस्टेंस देने के लिये चुना है. चुने गये शहरों में झारखंड की राजधानी रांची का भी नाम भी शामिल है. अन्य चयनित शहरों में भुनेश्वर, पुणे, अमरावती, चंडीगढ़ और इंदौर शामिल हैं.
यूनाइटेड किंग्डम और भारत सरकार के सहयोग से इन छह शहरों में टेक्निकल असिस्टेंस प्रोवाइड करने का काम देश की प्रतिष्ठित कंपनी डेलोआइट करेगी. जल्द ही कंपनी की टीम रांची आयेगी. यह टीम रांची नगर निगम और रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक कर तय करेगी कि रांची को किन-किन क्षेत्रों में टेक्निकल असिस्टेंस की जरूरत है.
टीम के आगमन को लेकर हुई बैठक : डेलोआइट की टीम के आगमन को लेकर गुरुवार को रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लि में बैठक हुई. शहर को बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल असिस्टेंस की जरूरतों पर बात हुई. विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से प्राप्त राय के आधार पर डेलोआइट के सामने काॅरपोरेशन अपनी डिमांड रखेगा.
उपलब्धि
यूनाइटेड किंग्डम और भारत सरकार मिल कर विकास में देंगे तकनीकी सहायता
देश के अन्य चयनित शहरों में भुनेश्वर, पुणे, अमरावती, चंडीगढ़ और इंदौर शामिल
इस पैमाने पर किया गया रांची का चयन
स्मार्ट अर्बन डेवलपमेंट इन इंडियन स्टेट्स के तहत डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट यूनाइटेड किंग्डम ने देश के छह वैसे शहरों का चयन किया है, जो पहले से ही भारत सरकार की स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हैं.
इन स्मार्ट शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन और शहरों को विभिन्न क्षेत्रों में स्वावलंबी बनाने के लिए तकनीकी सहयोग की जरूरत है. दोनों ही देश संयुक्त रूप से चुने गये शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए काम करेंगे. शहरी निकायों को तकनीकी सहयोग देकर उनको मजबूत और बेहतर सेवा प्रदान करने वाली संस्था बनाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें