8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education News : 20 मई से होगी 11वीं बोर्ड की परीक्षा

जैक ने घोषित की तिथि, 13 मई से डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं बोर्ड परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है. परीक्षा 20 से 22 मई तक होगी. प्रवेश पत्र 13 मई से जैक के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड होगा. स्कूल, कॉलेज प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. स्कूल, कॉलेज आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 23 मई से जैक के वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर सकेंगे. आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 31 मई तक अपलोड होगा. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थी को पांच में से चार विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. प्रत्येक विषय में 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.

मदरसा परीक्षा का फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मदरसा के परीक्षार्थियों के पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. वस्तानिया, फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 26 अप्रैल से 14 मई तक जमा होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 मई तक जमा होगा. जबकि आलिम (पास) आलिम (प्रतिष्ठा) एवं फाजिल परीक्षा का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 29 अप्रैल से 14 मई तक व विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 मई तक जमा होगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel